Hindi

Manoj Kumar को Raveena Tandon ने चढ़ाई 3 फेवरेट चीज, जानिए क्या हैं वो?

Hindi

रवीना टंडन ने दी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि

रवीना टंडन बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से एक हैं, जो मनोज कुमार के निधन की खबर सुन सबसे पहले उनके घर पहुंचीं। रवीना ने भारत कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मनोज कुमार की बात करते इमोशनल हुईं रवीना टंडन

मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने के बाद रवीना टंडन ने मीडिया से बात की। इस दौरान वे इमोशनल नज़र आईं। रवीना ने मनोज कुमार को अंकल कहकर संबोधित किया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

मनोज कुमार संग रवीना टंडन का नाता पुराना

रवीना ने बताया कि मनोज कुमार के साथ उनका नाता काफी पुराना है। एक्ट्रेस के मुताबिक़, उनके पिता रवि टंडन को पहला ब्रेक मनोज कुमार ने ही दिया था।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

रवीना टंडन ने मनोज कुमार को अर्पित की तीन चीजें

रवीना टंडन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने मनोज कुमार को उनकी तीन फेवरेट चीजें अर्पित की। रवीना ने यह भी साफ़ किया कि वे मनोज कुमार के फ्यूनरल में भी शामिल होंगी।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

रवीना टंडन ने मनोज कुमार को कौन-सी तीन चीजें चढ़ाईं?

रवीना टंडन के मुताबिक़, उन्होंने मनोज कुमार को जो तीन चीजें चढ़ाई हैं, उनमें एक महाकाल की रूद्राक्ष की माला, दूसरी साईं बाबा की भभूति और तीसरा भारत का झंडा शामिल हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

रवीना टंडन ने क्यों चढ़ाई मनोज कुमार को तीन चीजें

मनोज कुमार को उनकी तीन फेवरेट चीजें चढ़ाने की वजह बताते हुए रवीना ने कहा, "क्योंकि, वे मेरे लिए भारत थे, भारत हैं और भारत रहेंगे।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

कब और किस उम्र में हुआ मनोज कुमार का निधन

मनोज कुमार का निधन 4 अप्रैल को 87 साल की उम्र में हुआ। वे लंबे समय से बीमार थे और मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।

Image credits: Social Media

लोग मुझे गाली दें, नफरत करें? R. Madhavan ने क्यों कही ये बात

Manoj Kumar: कैसे बने भारत कुमार? क्या थी पूर्व प्रधानमंत्री की इच्छा!

2025 के आने वाले महीनों में यह सीक्वल मचाएंगे तहलका, जानें रिलीज डेट

घरवालों के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए Manoj Kumar, जानिए नेट वर्थ