Hindi

पहले दबोचा फिर किया KISS, एक्ट्रेस की हालत देख सब बजाते रहे सीटियां

Hindi

बिग बॉस 18 में 69 साल की रेखा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 69 साल की रेखा बिग बॉस 18 में शामिल हो सकतीं हैं। हालांकि, अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है कि वे सलमान खान के शो में नजर आएंगी या नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

कम उम्र में किया था रेखा ने डेब्यू

आपको बता दें कि रेखा फिल्मों में नहीं आना चाहती थी, उन्हें जबरदस्त एक्टिंग करने के लिए मजबूर किया गया था। दरअसल, उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी।

Image credits: instagram
Hindi

4 की उम्र में रेखा ने शुरू की थी एक्टिंग

रेखा ने महज 4 साल की उम्र में तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया था। 15 साल की उम्र में वे फिल्मों में लीड रोल करने लगीं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा को किया था जबरदस्ती Kiss

बताया जाता है कि रेखा एक्टर विश्वजीत के साथ फिल्म अंजाना की शूटिंग कर रही थी, तो एक्टर ने उन्हें जबरदस्त पकड़कर किस किया था। ये किस सीन 5 मिनट तक चला जिसकी जानकारी रेखा को नहीं थी।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा के Kiss सीन मचा था बवाल

रेखा ने अपनी बुक रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में इस किस सीन का जिक्र किया है। इस सीन के बाद खूब बवाल मचा था और रेखा सीन शूट होने के बाद खूब रोई थी।

Image credits: instagram
Hindi

आंख बंद कर रोती रही रेखा

बुक रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में बताया कि जब विश्वजीत, रेखा को जबरदस्त किस कर रहे थे तब पूरी यूनिट वाले सीटियां बजा रहे थे। इस दौरान रेखा की आंख बंद और आंसू बह रहे थे।

Image credits: instagram
Hindi

1969 में रेखा ने किया था बॉलीवुड डेब्यू

रेखा ने 1969 में मोहन सहगल की फिल्म सावन भादो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में नवीन निश्चल हीरो थे। फिल्म हिट रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

180 फिल्मों में किया रेखा ने काम

बता दें कि रेखा ने अपने में अभी तक करियर में करीब 180 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी। रेखा को उमराव जान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा की फिल्में

रेखा ने जमीन आसमान, बसेरा, गोरा और काला, कहानी किस्मत की, दो अनजाने, खूबसूरत, खूब पसीना, घर, सुहाग, जुदाई, सिलसिला, खून भरी मांग सहित कई फिल्में की है।

Image credits: instagram

2024 में देश की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म Stree 2, अब निशाने पर ये टारगेट

कौन है शादी से पहले प्रेग्नेंट होने वाली ये एक्ट्रेस?

वह रेप सीन, जिसे देखने के बाद एक्टर को गोली मार देना चाहते थे लोग!

Stree2 की नहीं कम हुई दहाड़, इन्हें पछाड़कर दूसरे वीकेंड बनाया रिकॉर्ड