Hindi

ऐसी खौफनाक मौत की सुनकर ही रूह कांप जाए! वजह GF को अश्लील मैसेज भेजा

Hindi

रेणुका स्वामी मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे

कर्नाटक के रेणुका स्वामी मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शन, पवित्रा गौड़ा और उनके साथियों द्वारा रेणुका स्वामी को तड़पा-तड़पाकर मारा गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

रेणुका स्वामी को इलेक्ट्रिक शॉक दिए गए

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि रेणुका स्वामी को आरोपियों ने इलेक्ट्रिक शॉक दिए। इतना ही नहीं, उसे गर्म धातु से दागा भी गया।

Image credits: Social Media
Hindi

रेणुका स्वामी को इस उपकरण से दिए गए इलेक्ट्रिक शॉक

पुलिस जांच में सामने आया है कि रेणुका स्वामी को इलेक्ट्रिक शॉक देने के लिए जिस उपकरण का इस्तेमाल किया गया, उसे मेगर कहते हैं। इस्तेमाल के बाद इसे तोड़ दिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

रस्सी से बांधकर डंडों से पीटा

इससे पहले यह खबर आई थी कि कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के इशारे पर रेणुका स्वामी को रस्सी से बांधा गया और फिर लकड़ी के डंडों और लात-घूसों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।

Image credits: Social Media
Hindi

दर्शन के घर रेणुका स्वामी के शव को ठिकाने लगाने की थी प्लानिंग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, आरोपियों ने बताया है कि रेणुका स्वामी को पहले दर्शन के घर पर ठिकाने लगाने की प्लानिंग थी। पुलिस को वहां से कई जरूरी सबूत मिले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रेणुका स्वामी की लाश को ठिकाने लगाने दिए गए 30 लाख रुपए

पुलिस ने हत्या वाली रात दर्शन द्वारा पहने कपड़े समेत कई सबूत जब्त कर लिए हैं। कथिततौर पर आरोपियों ने कबूल भी किया है कि लाश लाश को ठिकाने लगाने के लिए 30 लाख रुपए दिए गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

रेणुका स्वामी के शरीर पर मिले कई घाव

स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर एडवोकेट प्रसन्ना कुमार पी. ने दावा किया है कि रेणुका स्वामी के शरीर पर 39 चोटें मिली हैं, जिनमें से 7-8 जलाने के निशान हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दर्शन और पवित्रा गौड़ा समेत 13 आरोपियों की कस्टडी बढ़ी

दर्शन, पवित्रा गौड़ा और 11 अन्य आरोपियों की पुलिस कस्टडी 16 जून को पूरी हो रही थी। पुलिस की मांग के चलते इसे 5 दिन और बढ़ा दिया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सुपरस्टार दर्शन क्यों बन गए खलनायक?

बताया जा रहा है कि रेणुका स्वामी ने पवित्रा को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट किए थे। इसी के चलते दर्शन ने चित्रदुर्ग से उसे किडनैप कराया,  बेंगलुरु के एक ठिकाने पर उसे मार डाला।

Image credits: Social Media

इन 11 अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस लूटेंगे सनी देओल! एक का बजट 835 CR

एक तो BOX OFFICE पर Akshay Kumar का बंटाधार, अब Welcome 3 पर लगा ब्रेक

मिलिए इंडियन सिनेमा के न्यू एंड हैंडसम फादर्स से, 1 अभी-अभी बना पापा

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी में गेस्ट को माननी पड़ेगी अजीब शर्त