मनोज कुमार की उपकार कल्ट क्लासिक मूवी है। 1967 में रिलीज 'उपकार' के गाने आज भी सदाबहार हैं।
रिपोर्ट की मानें तो तत्कालीन PM लाल बहादुर शास्त्री ने इसकी स्टोरी का आइडिया दिया था।
पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज कुमार से 'जय जवान जय किसान' के नारे पर फिल्म बनाने की बात कही थी।
मनोज कुमार ने एक ट्रेन जर्नी के दौरान Upkar की कहानी लिखी थी।
उपकार के बाद मनोज कुमार को 'भारत कुमार' बुलाया जाने लगा था।
हालांकि उपकार की रिलीज के पहले 11 जनवरी, 1966 को लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया था।
उपकार फिल्म ने प्राण के डूबते करियर को सहारा दिया था।