वो मूवी जिसका प्रधानमंत्री ने दिया आइडिया, 58 साल बाद भी है सुपरहिट
Hindi

वो मूवी जिसका प्रधानमंत्री ने दिया आइडिया, 58 साल बाद भी है सुपरहिट

हर 26 जनवरी को बजाए जाते इस मूवी के गाने
Hindi

हर 26 जनवरी को बजाए जाते इस मूवी के गाने

मनोज कुमार की उपकार कल्ट क्लासिक मूवी है। 1967 में रिलीज 'उपकार' के गाने आज भी सदाबहार हैं।

Image credits: FACEBOOK
शहीद की स्क्रीनिंग के दौरान शास्त्री ने दिया सुझाव
Hindi

शहीद की स्क्रीनिंग के दौरान शास्त्री ने दिया सुझाव

रिपोर्ट की मानें तो तत्‍कालीन PM लाल बहादुर शास्‍त्री ने इसकी स्टोरी का आइडिया दिया था।

Image credits: social media
जवानों के साथ किसानों की अहमियत दिखाने का दिया सुझाव
Hindi

जवानों के साथ किसानों की अहमियत दिखाने का दिया सुझाव

पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज कुमार से 'जय जवान जय किसान' के नारे पर फिल्‍म बनाने की बात कही थी।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली से मुंबई की यात्रा में लिखी गई स्टोरी

मनोज कुमार ने एक ट्रेन जर्नी के दौरान Upkar की कहानी लिखी थी।

Image credits: social media
Hindi

मनोज कुमार का बदल गया नाम

उपकार के बाद मनोज कुमार को 'भारत कुमार' बुलाया जाने लगा था।

Image credits: social media
Hindi

ताशकंद में हुआ लाल बहादुर शास्त्री का देहांत

हालांकि उपकार की रिलीज के पहले 11 जनवरी, 1966 को लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया था।

Image credits: social media
Hindi

प्राण को मिली जमकर तारीफें

उपकार फिल्म ने प्राण के डूबते करियर को सहारा दिया था।  

Image credits: social media

कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे...पाकिस्तान को थर-थर कंपाने वाले 10 डायलॉग

वो एक्टर जो बन गया 'भारत कुमार',बॉलीवुड को दिया सुपरहिट फॉर्मूला

BO पर चला अक्षय कुमार का जादू, दूसरे दिन डबल हुई 'Sky Force' की कमाई

26 जनवरी, वो तारीख जिस पर आईं 7 फ़िल्में, BO पर HIT से ज्यादा FLOP रहीं