बहुएं खाती थीं जिनसे खौफ, जानें कहां हैं बॉलीवुड की वो 8 खूंखार सास
Hindi

बहुएं खाती थीं जिनसे खौफ, जानें कहां हैं बॉलीवुड की वो 8 खूंखार सास

खतरनाक फिल्मी सास रोहिणी हट्टंगड़ी
Hindi

खतरनाक फिल्मी सास रोहिणी हट्टंगड़ी

रोहिणी हट्टंगड़ी को सबसे ज्यादा पसंद सास के रोल में किया। फिल्म दामिनी ने उनके किरदार को आज भी किया जाता है। अब वे फिल्मों में कम ही दिखती हैं।

Image credits: instagram
अरुणा ईरानी का टेरर
Hindi

अरुणा ईरानी का टेरर

अरुण ईरानी ने पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए। वे कुछ फिल्मों में वह खूंखार सास भी बनी। फिल्म बेटा में उनका रोल काफी पसंद किया गया। अरुणा सीरियलों में एक्टिव हैं।

Image credits: instagram
बहू को खूब डराया सुषमा सेठ ने
Hindi

बहू को खूब डराया सुषमा सेठ ने

सुषमा सेठ ने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों रोल प्ले किए। फिल्म धड़कन में उनके सास का रोल आज भी याद किया जाता है। अब वे फिल्मों से दूर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्दे की बुरी सास सुलभा देशपांडे

सुलभा देशपांडे ने पर्दे पर बुरी सास का रोल प्ले कर बहुओं को खूब सताया। हालांकि, उनको इस किरदार में पसंद किया जाता था। सुलभा अब इस दुनिया में नहीं है। 

Image credits: instagram
Hindi

कड़क सास सुरेखा सिकरी

सुरेखा सिकरी ने कड़क सास का रोल प्ले। फिल्म बधाई हो में उनके रोल को आज भी याद किया जाता है। वहीं, वे बालिका वधू सीरियल में भी खूंखार सास बनीं थीं। अब वे इस दुनिया में नहीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड की फेमस सास ललिता पवार

ललिता पवार की गितनी बॉलीवुड की फेमस सास में की जाती है। उन्होंने कई फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले किए। अब वह इस दुनिया में नहीं है। 

Image credits: instagram
Hindi

खतरनाक सास नादिरा

गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रही नादिरा ने ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव किरदार ही निभाए। कुछ फिल्मों में वह खौफनाक सास भी बनीं। नादिरा भी अब इस दुनिया में नहीं है। 

Image credits: instagram

'किसी का भाई किसी की जान' के लिए सलमान खान और बाकी स्टार्स की फीस

'किसी का भाई किसी की जान' से सलमान खान के 8 डायलॉग्स

दुबई में मिस्ट्री ब्वॉय के साथ नजर आईं खुशी, जानिए क्या है पूरा मामला?

क्या पहचान पाए सलमान खान की इस हीरोइन को, 12 साल से है पर्दे से गायब