Hindi

घायल Saif Ali Khan ने कार की जगह क्यों चुना ऑटो, अब किया बड़ा खुलासा

Hindi

सैफ अली हुए रिकवर

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हाल ही में उनके बांद्रा वले अपार्टमेंट पर हमला किया गया था। वे अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर  पहुंच गए हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ ने दी जानकारी

सैफ अली खान ने अब हमले वाले दिन की घटना के बारे में मीडिया के साथ डिटेल शेयर की है।

Image credits: instagram
Hindi

हमले के बाद के हालातों पर उठे थे सवाल

16 जनवरी को हमले के बाद, सैफ को ऑटो रिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। उस समय उनके घर पर कोई ड्राइवर उपलब्ध नहीं था।

Image credits: Social Media
Hindi

क्यों नहीं था फुल टाइम ड्राइवर

सोशल मीडिया पर अब ये सवाल उठ रहा है कि सैफ और करीना की महीनों की करोड़ों की कमाई है, इसके बावजूद उनके पास रात में ड्राइवर नहीं था।

Image credits: Social Media
Hindi

ड्राइवर को भी रात में घर की जरुरत

सैफ ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "कोई भी पूरी रात नहीं रुकता। हर किसी के पास जाने के लिए घर है। हमारे घर में कुछ लोग रहते हैं, लेकिन ड्राइवर नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

ड्राइवर के लिए नहीं कर सकते थे इंतजार

सैफ अली खान ने साफ किया की वे ड्राइवर के आने का इंतजार नहीं करना चाहते थे। वे ऐसा करते तो खून ज्यादा बह जाता ।

Image credits: Social Media
Hindi

बिल्डिंग के सामने मिल गया ऑटो

सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने ऑटो देखा, स्टाफ ने उसे रोका फिर हम उस ऑटो में हॉस्पिटल चले गए।

Image credits: Social Media

मूवीज में हीरोइन हैं नेताओं की 7 बेटियां, भर-भर कर देती हैं बोल्ड सीन!

कौन है ये हसीना जिसने कोट के बटन खोल फ्लॉन्ट की ब्रा, मच गया बवाल

वो सुपरस्टार ने जिसने बढवाई छावा की रिलीज डेट, एक फोन पर हो गया काम

वो एक्ट्रेस जो पैसे के लिए करती थी S*X, राहुल गांधी से करना चाहती शादी