Hindi

सैफ ही नहीं SRK के घर भी घुस चुके अजनबी, कर चुके इतना बड़ा कांड

Hindi

आधी रात सैफ अली खान पर चाकू से हमला

15 जनवरी की रात 2.30 बजे सैफ अली खान पर एक अनजान शख्स ने चाकू से हमला किया। इससे उनके शरीर पर कई जगह चोट आई है।

Image credits: Our own
Hindi

सैफ को लीलावती हॉस्पिटल में करना पड़ा भर्ती

सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। उनकी बॉडी में दो गहरे घाव हैं। माना जा रहा है कि शख्स उनके घर चोरी के इरादे से घुसा।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ से पहले शाहरुख के घर में भी घुस चुके अनजान लोग

बता दें कि 2 साल पहले यानी मार्च, 2023 में शाहरुख खान के बंगले मन्नत में भी दो अनजान शख्स घुस गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नत की दीवार फांद शाहरुख के घर घुसे थे चोर

दोनों लोग मन्नत की दीवार फांदकर उनके घर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गए थे। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स की मुस्तैदी के चलते उन्हें पकड़ लिया गया था।

Image credits: Social media
Hindi

मन्नत की तीसरी मंजिल तक पहुंच गए थे अनजान लोग

शाहरुख खान के घर में घुसे दोनों अनजान शख्स की उम्र 21 और 25 साल थी और ये गुजरात के रहने वाले थे।

Image credits: Social Media
Hindi

जब मन्नत में घुसे लोग, उस वक्त नहीं थे शाहरुख

दोनों शख्स जब शाहरुख के घर में घुसे तो उस वक्त किंग खान मौजूद नहीं थे। हालांकि, बाद में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा कि वे किंग खान से मिलने के इरादे से घुसे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान ने बढ़ाई अपने घर की सुरक्षा

बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में बुलेटप्रूफ शीट लगवाई है। उन्हें लगातार हमले की धमकियां मिलती रही हैं।

Image credits: instagram

No Makeup में ऐसी दिखती हैं 80s की 7 हसीनाएं, बुढ़ापा देख लगेगा झटका

Sidharth V/S Kiara : कमाई में कौन किस पर भारी, चौंकाएगी कंबाइन NW

रात 2 बजे अनजान शख्स-नौकरानी से बहस..सैफ अली खान की बॉडी पर 6 जगह जख्म

दिन में तीन-तीन बार वॉच बदल देते हैं सैफ अली खान, 1 की कीमत 40 लाख