Hindi

दिन में तीन-तीन बार वॉच बदल देते हैं सैफ अली खान, 1 की कीमत 40 लाख

Hindi

सैफ अली खान पर हमला

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है। बुधवार रात करीब 2:30 बजे मुंबई में उनके खार वाले घर पर धारदार हथियार से अटैक हुआ है। लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान की लग्जरी लाइफस्टाइल

सैफ अली खान एक्टर होने के साथ ही पटौदी घराने के 10वें नवाब भी हैं। बचपन से ही उनकी लाइफस्टाइल काफी लग्जरी रही है। उनकी कुल संपत्ति करीब 1,200 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली के घर कहां-कहां हैं

सैफ अली के पास एक-दो नहीं कई आलीशान महल और बंगले हैं। गुरुग्राम में पटौदी पैलेस, बांद्रा में 2 आलीशान बंगले, गुरुग्राम में 800 करोड़ का पटौदी पैलेस, स्विट्जरलैंड में बंगला।

Image credits: instagram
Hindi

दिन में तीन बार वॉच बदलते हैं सैफ अली

सैफ को बचपन से ही घड़ियों का काफी शौक रहा है। उन्हें पहली घड़ी पिता मंसूर अली खान ने दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कभी-कभी घर में बैठे-बैठे ही 3 बार घड़ी बदल लेते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान का वॉच कलेक्शन

पाटेक फिलिप क्रोनोग्राफ एनुअल कैलेंडर- 40 लाख रु, पाटेक फिलिप नॉटिकल- 32 लाख रु, रोलेक्स याट मास्टर 2- 27 लाख रु, रोलेक्स सबमरीन- 22 लाख रु, रोलेक्स GMT मास्टर 2- 18.25 लाख रु

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान की फेवरेट कार

सैफ अली खान को लग्जरी और तेज रफ्तार वाली कारों का शौक है। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। उनकी पहली पसंद ऑडी R8 स्पाइडर है, जिसकी कीमत 2.37 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान का कार कलेक्शन

ऑडी R8 स्पाइडर के अलावा सैफ अली के पास मर्सिडीज बेंज एस-क्लास (1.86 करोड़), रेंज रोवर वोग (1.78 करोड़), लैंड रोवर डिफेंडर (1.20 करोड़) जैसी कई कारें हैं।

Image credits: Social Media

1600Cr के मालिक हैं एकता कपूर के पापा, हर साल यहां से कमा रहे करोड़ों

2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट आई सामने, जानिए किसने मारी बाजी

बॉलीवुड का सबसे फिसड्डी हीरो, 18 साल में दी 15 Flop पर दौलत बेशुमार

2 गोली लगीं,कार लेकर पहुंचे अस्पताल,ऋतिक रोशन के पापा ने डॉन को दी मात