1600Cr के मालिक हैं एकता कपूर के पापा, हर साल यहां से कमा रहे करोड़ों
Hindi

1600Cr के मालिक हैं एकता कपूर के पापा, हर साल यहां से कमा रहे करोड़ों

एकता कपूर के पापा जितेंद्र
Hindi

एकता कपूर के पापा जितेंद्र

गुजरे जमाने के एक्टर और एकता कपूर के पापा जितेंद्र 82 साल हैं और इस उम्र में भी वे तगड़ी कमाई कर रहे हैं।

Image credits: instagram
जितेंद्र की प्रॉपर्टी
Hindi

जितेंद्र की प्रॉपर्टी

खबरों की मानें तो जितेंद्र 1600 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वैसे तो उन्होंने ये दौलत फिल्मों में एक्टिंग कर कमाई है, लेकिन अब वे एक्टिंग से दूर है, फिर भी करोड़ों कमा रहे हैं।

Image credits: instagram
हर साल करोड़ों कमा रहे जितेंद्र
Hindi

हर साल करोड़ों कमा रहे जितेंद्र

जितेंद्र सालों से फिल्मों से दूर है, लेकिन इसके बावजूद वे हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं। दरअसल, वे एक कामयाब प्रोड्यूसर भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र का प्रोडक्शन हाउस

जितेंद्र बालाजी टेलीफिल्म्स,ऑल्ट एंटरटेनमेंट, बालाजी मोशन पिक्चर्स जैसे प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन है। यहीं प्रोडक्शन हाउस उनकी कमाई की जरिया है।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र का 90 करोड़ का बंगला

जितेंद्र मुंबई में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। उनका जुहू में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 90 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा भी मुंबई में उनके कई लग्जरी अपार्टमेंट है।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र के पास लग्जरी कारें

जितेंद्र के पास लग्जरी कारों का खजाना है। उनके पास 1.50 करोड़ की ऑडी ए8, 3 करोड़ की रेंज रोवर, 70 लाख की जगुआर एफ-पेस सहित कई कारें हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जूनियर आर्टिस्ट थे जितेंद्र

जितेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर की थी। फिर 1964 में उन्हें फिल्म गीत गाया पत्थरों ने में बतौर हीरो काम करने का मौका और उनकी किस्मत चमक गई।

Image credits: instagram
Hindi

जितेंद्र की फिल्में

जितेंद्र ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। वे कारंवा, सुहागन, स्वर्ग से सुंदर, हिम्मतवाला, थानेदार, तहकीकात, मवाली, मजाल, खुदगर्ज, तोहफा, मकसद, धमरवीर सहित कई फिल्में की।

Image credits: instagram

2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट आई सामने, जानिए किसने मारी बाजी

बॉलीवुड का सबसे फिसड्डी हीरो, 18 साल में दी 15 Flop पर दौलत बेशुमार

2 गोली लगीं,कार लेकर पहुंचे अस्पताल,ऋतिक रोशन के पापा ने डॉन को दी मात

No Makeup में ऐसे दिखते हैं 8 पॉपुलर स्टारकिड्स, PHOTOS देख लगेगा झटका