गुजरे जमाने के एक्टर और एकता कपूर के पापा जितेंद्र 82 साल हैं और इस उम्र में भी वे तगड़ी कमाई कर रहे हैं।
खबरों की मानें तो जितेंद्र 1600 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वैसे तो उन्होंने ये दौलत फिल्मों में एक्टिंग कर कमाई है, लेकिन अब वे एक्टिंग से दूर है, फिर भी करोड़ों कमा रहे हैं।
जितेंद्र सालों से फिल्मों से दूर है, लेकिन इसके बावजूद वे हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं। दरअसल, वे एक कामयाब प्रोड्यूसर भी हैं।
जितेंद्र बालाजी टेलीफिल्म्स,ऑल्ट एंटरटेनमेंट, बालाजी मोशन पिक्चर्स जैसे प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन है। यहीं प्रोडक्शन हाउस उनकी कमाई की जरिया है।
जितेंद्र मुंबई में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। उनका जुहू में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत 90 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा भी मुंबई में उनके कई लग्जरी अपार्टमेंट है।
जितेंद्र के पास लग्जरी कारों का खजाना है। उनके पास 1.50 करोड़ की ऑडी ए8, 3 करोड़ की रेंज रोवर, 70 लाख की जगुआर एफ-पेस सहित कई कारें हैं।
जितेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर की थी। फिर 1964 में उन्हें फिल्म गीत गाया पत्थरों ने में बतौर हीरो काम करने का मौका और उनकी किस्मत चमक गई।
जितेंद्र ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। वे कारंवा, सुहागन, स्वर्ग से सुंदर, हिम्मतवाला, थानेदार, तहकीकात, मवाली, मजाल, खुदगर्ज, तोहफा, मकसद, धमरवीर सहित कई फिल्में की।