Hindi

क्यों 2 दिन तक अमृता सिंह के घर पर रुके थे सैफ, जानें क्या हुआ था फिर

Hindi

54 साल के हुए सैफ अली खान

दिल्ली में जन्में सैफ अली खान 54 साल के हो गए हैं। उन्होंने खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से उस वक्त शादी की थी जब उन्होंने फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ-अमृता सिंह की पहली मुलाकात

सैफ अली खान फिल्म बेखुदी से डेब्यू करने वाले थे, उसी दौरान डायरेक्टर ने फिल्म की स्टारकास्ट के साथ फोटोशूट के लिए अमृता सिंह को बुलाया था। यहीं, सैफ ने पहली बार अमृता को देखा था।

Image credits: instagram
Hindi

अमृता सिंह को देखते ही फिदा हो गए थे सैफ

पहली ही मुलाकात में अमृता सिंह को देखते ही सैफ अली खान उनपर फिदा हो गए थे। उन्होंने फोटोशूट के दौरान अमृता के साथ फ्लर्ट करने की भी कोशिश की थी।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ ने किया था अमृता सिंह को इन्वाइट

सैफ अली खान ने कुछ दिनों बाद अमृता सिंह को डिनर पर इन्वाइट किया तो उन्होंने मना करते हुए सैफ को अपने घर डिनर करने के लिए बुलाया।

Image credits: instagram
Hindi

अमृता सिंह के घर 2 दिन रुके सैफ

अमृता सिंह के घर डिनर पर पहुंचे सैफ उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए। वे उनके घर पर 2 दिन रुके। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जानने की कोशिश की।

Image credits: instagram
Hindi

3 महीने की सैफ-अमृता ने डेटिंग

सैफ अली खान-अमृता सिंह ने एक-दूसरे को 3 महीने तक डेट किया और फिर अचानक शादी करने का फैसला क लिया। सैफ ने घरवालों को बताए बिना अमृता से शादी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ से 12 साल बड़ी अमृता सिंह

जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी करने का फैसला लिया तब वे 21 साल के थे और अमृता 33 साल की थी। कपल के 2 बच्चें सारा और इब्राहिम अली खान हैं।

Image credits: instagram
Hindi

13 साल बाद टूट गई सैफ-अमृता की शादी

सैफ अली खान-अमृता सिंह ने 1991 में शादी की थी और 13 साल बाद 2004 में कपल का तलाक हो गया था। तलाक के बाद बच्चे अमृता के साथ ही रहे।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान का वर्कफ्रंट

सैफ अली खान ने 1993 में आई फिल्म परंपरा से डेब्यू किया था। सैफ ने करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी है। उनकी अपकमिंग फिल्म देवरा है, जो 27 सितंबर को रिलीज होगी।

Image credits: instagram

Stree 2 में अक्षय कुमार नहीं इन STARS ने कैमियो से जीता लोगों का दिल

Sholay @49: किस किरदार को दिया था सलमान खान के नाना का नाम?

श्रद्धा-राजकुमार तक, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है Stree 2 की स्टार कास्ट

6 फिल्मों को किया श्रद्धा कपूर ने रिजेक्ट, 2 हुई HIT, 1 ने कमाए 1200Cr