रिलीज होने वाली फिल्मों से ज्यादा मुनाफा कमाने की उम्मीद की जाती है पर सब ऐसा नहीं कर पाती। हालांकि, एक मूवी ने जिसने बजट 26 गुना प्रॉफिट कमाया और वो है मराठी फिल्म सैराट।
2016 में डायरेक्टर नागराज मंजुले ने फिल्म सैराट बनाई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस हिला देगी इसका किसी को यकीन नहीं था, पर ऐसा हुआ।
डायरेक्टर नागराज मंजुले ने फिल्म सैराट को महज 4 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने 110 करोड़ का कलेक्शन किया था।
मराठी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर सैराट भारत की अब तक की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली फिल्म है। फिल्म में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु लीड रोल में थे। फिल्म ने 2650% मुनाफा कमाया था।
सैराट ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। फिल्म ने इंडिया में 81 करोड़ ग्रॉस कमाए थे, जो गदर ( 77 करोड़), धूम 2 (80 करोड़) ओम शांति ओम (78 करोड़) से ज्यादा था।
सैराट को ब्लॉकबस्टर होने के बाद 2650% मुनाफा हुआ था, जो कुछ सालों में रिलीज कंतारा (2400%), द कश्मीर फाइल्स (2170%), और द केरल स्टोरी (1420%) भी ज्यादा है।
करन जौहर ने सैराट का रीमेक धड़क नाम से बनाया था, जिसमें जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर लीड रोल में थे। 30 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 113 करोड़ कमाए थे।