वो एक्ट्रेस जिसने धर्म बदलकर की इस फिल्म मेकर से शादी,हुई रहस्यमयी मौत
Hindi

वो एक्ट्रेस जिसने धर्म बदलकर की इस फिल्म मेकर से शादी,हुई रहस्यमयी मौत

साजिद नाडियाडवाला का बर्थडे
Hindi

साजिद नाडियाडवाला का बर्थडे

मशहूर फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला 18 फरवरी को 59 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। साल 1966 में मुंबई में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने दो शादियां की हैं।

Image credits: social media
साजिद का दिव्या पर आया दिल
Hindi

साजिद का दिव्या पर आया दिल

साजिद नाडियावाला ने उस समय की  बेहद पॉप्युलर एक्ट्रेस दिव्या भारती से 20 मई, 1992 को शादी की थी।

Image credits: social media
गोविंदा ने करवाई दिव्या-साजिद की मुलाकात
Hindi

गोविंदा ने करवाई दिव्या-साजिद की मुलाकात

गोविंदा की मूवी 'शोला और शबनम' की शूटिंग के दौरान दिव्या भारती और साजिद की मुलाकात हुई थी। इसके बाद करीब दो साल तक उन्होंने एक दूसरे को डेट किया ।

Image credits: social media
Hindi

साजिद ने किया खुलासा

एक इंटरव्यू में साजिद ने अपनी सीक्रेट निकाह का खुलासा करते हुए बताया था कि, "15 जनवरी, 1992 उन्होंने दिव्या से भारती से शादी कर ली है।

Image credits: social media
Hindi

दिव्या-साजिद ने की शादी

साजिद नाडियावाला से शादी के लिए दिव्या भारती ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था । साजिद के वर्सोवा वाले तुलसी अपार्टमेंट में एक काजी ने दोनों का निकाह करवाया था।

Image credits: social media
Hindi

दिव्या बनी मुसलमान

निकाह के पहले ही दिव्या भारती इस्लाम कुबूल कर चुकी थीं। ससुराल में उन्हें सना नाम से बुलाया जाता था।

Image credits: social media
Hindi

दिव्या-साजिद ने किया निकाह

दिव्या और साजिद से 20 मई, 1992 को निकाह किया था। वहीं 5 अप्रैल, 1993 को महज 19 साल की उम्र में दिव्या की मौत हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

शादी के 10 महीने में हुआ दिव्या की मौत

दिव्या और साजिद की शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। वहीं एक्ट्रेस की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हुई थी। ये बेहद संदेहास्पद मौतों में गिनी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

साजिद के खिलाफ लगे आरोप

 दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियावाला पर भी बेहद गंभीर आरोप लगे थे। कई लोगों ने उनपर एक्ट्रेस की हत्या का आरोप भी लगाया था। 

Image credits: social media
Hindi

पुलिस को नहीं मिले पुख्ता सबूत

पुलिन ने दिव्या भारती की एक्सीडेंट, हत्या और सुसाइड यानि हर एंगल से जांच की थी। हालांकि इसके बाद भी वो किसी भी एंगल पर क्लियर कट फैक्ट पेश नहीं कर पाई थी। 

Image credits: social media
Hindi

दिव्या भारती की मौत एक मिस्ट्री

साजिद नाडियावाला की पत्नी दिव्या भारती  की मौत को तीन दशक से भी ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन ये मामला आज भी एक मिस्ट्री बना हुआ है। 

Image credits: social media

5 Star हुए शराब के बिजनेस से मालामाल! लिस्ट में इस Top एक्टर का नाम भी

सुपरस्टार का बेटा, 28 साल में दे पाया 2 ब्लॉकबस्टर, सालों रहा बेकाम भी

6 Historical Films, जिन्हें मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, छावा इस नंबर पर

पिता के सामने अदब में रहे ऋतिक, द रोशन्स की लॉन्चिंग की तस्वीरें वायरल