मशहूर फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला 18 फरवरी को 59 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। साल 1966 में मुंबई में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने दो शादियां की हैं।
साजिद नाडियावाला ने उस समय की बेहद पॉप्युलर एक्ट्रेस दिव्या भारती से 20 मई, 1992 को शादी की थी।
गोविंदा की मूवी 'शोला और शबनम' की शूटिंग के दौरान दिव्या भारती और साजिद की मुलाकात हुई थी। इसके बाद करीब दो साल तक उन्होंने एक दूसरे को डेट किया ।
एक इंटरव्यू में साजिद ने अपनी सीक्रेट निकाह का खुलासा करते हुए बताया था कि, "15 जनवरी, 1992 उन्होंने दिव्या से भारती से शादी कर ली है।
साजिद नाडियावाला से शादी के लिए दिव्या भारती ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था । साजिद के वर्सोवा वाले तुलसी अपार्टमेंट में एक काजी ने दोनों का निकाह करवाया था।
निकाह के पहले ही दिव्या भारती इस्लाम कुबूल कर चुकी थीं। ससुराल में उन्हें सना नाम से बुलाया जाता था।
दिव्या और साजिद से 20 मई, 1992 को निकाह किया था। वहीं 5 अप्रैल, 1993 को महज 19 साल की उम्र में दिव्या की मौत हो गई थी।
दिव्या और साजिद की शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। वहीं एक्ट्रेस की पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हुई थी। ये बेहद संदेहास्पद मौतों में गिनी जाती है।
दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियावाला पर भी बेहद गंभीर आरोप लगे थे। कई लोगों ने उनपर एक्ट्रेस की हत्या का आरोप भी लगाया था।
पुलिन ने दिव्या भारती की एक्सीडेंट, हत्या और सुसाइड यानि हर एंगल से जांच की थी। हालांकि इसके बाद भी वो किसी भी एंगल पर क्लियर कट फैक्ट पेश नहीं कर पाई थी।
साजिद नाडियावाला की पत्नी दिव्या भारती की मौत को तीन दशक से भी ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन ये मामला आज भी एक मिस्ट्री बना हुआ है।