Hindi

आखिर क्या है सलमान खान के लकी ब्रेसलेट के पीछे की कहानी, जानें

Hindi

1965 में इंदौर में जन्मे सलमान खान 58 साल के हो गए है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की एक खासियत है कि वह हाथ में हमेशा एक ब्रेसलेट पहनते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आखिर क्या है सलमान खान के इस खास ब्रेसलेट के पीछे की कहानी।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान के ब्रेसलेट में नीले पत्थर लगा है, जिसे फिरोजा कहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान को यह ब्रेसलेट उनके पिता ने दिया था, जिसे वह लकी मानते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान ने बताया था ब्रेसलेट हर तरह की नेगेटिविटी को खुद पर लेता है।

Image credits: instagram
Hindi

कहते है सलमान के इस ब्रेसलेट का फिरोजा स्टोन अब तक 7 बार टूट चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान चार दशक से भी ज्यादा समय से फिरोजा ब्रेसलेट पहन रहे हैं।

Image credits: instagram

इन 7 फिल्मों ने किया Salman Khan का बंटाधार, ऐसे बने डिजास्टर खान

सलमान खान की 8 सबसे महंगी चीजें, 1 की कीमत सुन घूम जाएगा माथा

ना अक्षय ना SRK, सलमान खान के 1 रिकॉर्ड के आगे फेल बॉलीवुड के धुरंधर

किस्सा: कौन है जिसने सलमान खान के हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया था कुएं में