बस 1 काम कर दे सलमान खान तो बख्स देंगे जान, बिश्नोई समाज हेड का फरमान
Hindi

बस 1 काम कर दे सलमान खान तो बख्स देंगे जान, बिश्नोई समाज हेड का फरमान

सलमान खान फायरिंग केस
Hindi

सलमान खान फायरिंग केस

कुछ दिनों पहले सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो बाइक सवार शूटर्स ने गोलियां चलाई थी और फिर भाग गए थे। हालांकि, मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकड़ लिया था। 

Image credits: instagram
सोमी अली ने मांगी थी माफी
Hindi

सोमी अली ने मांगी थी माफी

हाल ही में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बिश्नोई समाज से माफी मांगते हुए कहा था कि वो उन्हें माफ कर दें। उन्होंने कहा था वे सलमान की तरफ से माफी मांगती हैं।

Image credits: instagram
बिश्नोई समाज के अध्यक्ष का बयान
Hindi

बिश्नोई समाज के अध्यक्ष का बयान

सलमान खान की तरफ से सोमी अली के माफी मांगने के बाद बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र बुदिया ने एक बयान में कहा- वो सलमान को माफ कर सकते हैं, लेकिन उनको एक शर्त माननी पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान आरोपी हैं

देवेन्द्र बुदिया ने कहा सोमी अली ने जो माफी मांगी उसका कोई मतलब नहीं है। इससे पहले राखी सावंत भी ऐसा कर चुकी है, लेकिन आरोपी सलमान खान हैं, तो माफी उनको मांगनी पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान आकर माफी मांगे

देवेन्द्र बुदिया ने कहा कि अगर सलमान खान मंदिर में आकर माफी मांगे तो बिश्नोई समाज उन्हें माफ कर सकता है। उन्होंने कहा कि सलमान को मंदिर में आकर शपथ लेनी होगी।

Image credits: instagram
Hindi

कहां से उठा सलमान खान का मामला

फिल्म हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान हिरण शिकार केस में सलमान खान का नाम आया था, तभी से बिश्नोई समाज सलमान से नाराज है। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान के घर गोलीबारी

गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई हिरण शिकार मामले में सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। इसी के तहत पिछले महीने उनके घर पर गोलीबारी करवाई गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान ने कहा नहीं मांगेगे माफी

सलमान खान हिरण शिकार मामले में कई बार कह चुके है उन्होंने कोई गलती नहीं की है और वे किसी से भी माफी नहीं मांगेगे। 

Image credits: instagram

2024 में 6 हिंदी फ़िल्में 100 CR क्लब में पहुंचीं, BMCM ने भी बनाई जगह

देश की 10 महंगी फिल्में, 4 की लागत में बन जाए सालभर की लो बजट MOVIES

14 साल, 14 फिल्में बस 1 HIT, 3 साल से बेकार सलमान खान की FLOP हीरोइन

भारत की सबसे हॉट वेजीटेरियन की हर फिल्म डूबी, 3 साल में 483 CR का फटका