कौन है वो एक्ट्रेस, जिसे सलमान खान ने एक डर से फिल्मों से Out कर दिया?
Bollywood Nov 05 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड का शॉकिंग खुलासा
सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने हाल ही में 'आस्क मी एनीथिंग' (AMA) सेशन के दौरान खुलासा किया कि सलमान खान के साथ उन्होंने 8 वन नाइट स्टैंड किए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
आखिर सोमी अली ने सलमान को लेकर कहा क्या है?
एक Reddit यूजर ने सोमी से पूछा कि उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ा तो उनका जवाब था, "क्योंकि मैं सलमान के 8 वन नाइट स्टैंड से थक गई थी। सिर्फ एक नहीं।"
Image credits: Instagram
Hindi
सोमी अली को सलमान की यह हरकत भी पसंद नहीं थी
बकौल सोमी, "मुझे हर दिन की फिजिकल और वर्बल प्रताड़ना पसंद नहीं थी। जब मेरा बॉयफ्रेंड ऐश नाम की नई लड़की लाया तो मैंने उसे छोड़ दिया। मैं उसके वन नाइट स्टैंड रिश्ते से थक चुकी थी।"
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान खान के रिश्ते का पड़ा करियर पर असर
सोमी अली ने यह दावा भी किया कि सलमान की वजह से उनके करियर पर बुरा असर पड़ा। उनके मुताबिक़, सलमान ने उनके करियर में रुकावट डाली थी।
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान खान ने नहीं होने दी सोमी अली की वापसी
सोमी के मुताबिक़, उन्हें बॉलीवुड में कई ऑफ़र मिले, लेकिन उनके Ex ने वापसी ना होने दी। कथिततौर पर सलमान ने उनके प्रोजेक्ट्स ब्लॉक कराए, क्योंकि उन्हें अपना पर्दाफ़ाश होने का डर था।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉलीवुड में एक्टिंग के करियर के लिए नहीं आई थीं सोमी
सोमी अली ने इस दौरान यह भी माना कि बॉलीवुड में वे सलमान के प्रति अपने टीनएज के क्रश के चलते आई थीं। वे यहां फिल्मों में करियर बनाने के उद्देश्य से नहीं आई थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
9 साल सलमान संग रिश्ते में रहीं सोमी अली
सोमी अली 1991 से 1999 तक सलमान खान के साथ रिश्ते में रही थीं। इसी बीच सलमान खान की नजदीकियां ऐश्वर्या राय से बढ़ीं और उन्होंने सोमी के साथ ब्रेकअप कर लिया।