Salman Khan के घर फायरिंग मामले में आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता को विशेष मकोका अदालत ने 27 मई तक judicial custody में भेज दिया है।
दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी 8 मई को खत्म हो रही थी। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से दोनों की रिमांड बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन दी थी।
हालांकि, अदालत ने इसके बजाय आरोपियों को ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजने का आदेश दिया ।
आरोपियों के वकील अमित मिश्रा ने अदालत के फैसले पर नाखुशी ज़ाहिर करते हुए पुलिस की कार्रवाई को स्क्रिप्टेड बताया है।
वकील अमित मिश्रा ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब 29 अप्रैल को चार आरोपी पेश किए गए थे, जिनमें से एक को ज्यूडीशियल कस्टडी दी गई थी।
मिश्रा ने पुलिस आरोप लगाते हुए कहा कि आज यानि 8 मई को पुलिस ने, केवल आरोपी नंबर एक और दो को पेश किया गया, जबकि दूसरे आरोपियों को अनुपस्थित रखा गया ।
आरोपी के वकील ने कहा कि अभियोजन पक्ष ( prosecution ) ने बिना किसी ठोस सबूत के पुलिस रिमांड की मांग की। हालाँकि, अदालत ने आरोपियों को ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजा है।