14 अप्रैल को सलमान खान के मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित रेसीडेंस गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड फायरिंग की घटना ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया।
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस मामले में राजस्थान से पांचवें आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया है।
इसी पांचवे आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने 12 अप्रैल को सलमान खान के अपार्टमेंट बिल्डिंग की रेकी की थी । इसका वीडियो बनाकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई को भी भेजा था।
मोहम्मद रफीक ने बताया कि उसने सलमान खान के घर के अलावा दो अन्य बॉलीवुड एक्टर्स के घरों की भी टोह ली थी। हालांकि पुलिस ने इस बारे में ज्यादा इंफर्मेशन शेयर नहीं की है।
इससे पहले आरोपियों ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने उनको ( शूटरों ) को हायर किया था
5 मार्च, 2024 को पनवेल में हथियारों की डिलीवरी के बाद, अनमोल विश्नोई ने ही शूटर को टारगेट दिया था।
आरोपी पाल और गुप्ता दोनों को पिछले साल अक्टूबर में विश्नोई गैंग ने मुंबई भेजा था । इस दौरान आरोपियों मुंबई में किराए से घर लेने के लिए लंबे समय तक जुगत लगाई थी।
लंबी जद्दोज़हद के बाद मार्च 2024 में एक टैक्सी ड्राइवर की मदद से दोनों को पनवेल में एक फ्लैट किराए पर मिल गया था।
सलमान खान के घर फायरिंग के लिए शूटरों को कुल 3 लाख रुपये मिले थे। मुंबई क्राइम ब्रांच मामले में शामिल सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मुंबई पुलिस ने शूटिंग में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ Maharashtra Control of Organised Crime Act (मकोका) लागू किया।
इस बीच, मामले के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर Lawrence Bishnoi gang के भाई अनमोल बिश्नोई के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।