SRKकी 35 साल पुरानी फिल्म, प्रिंट गुमा,अब की जा रही रिस्टोर,होगी रिलीज
Bollywood May 09 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
शाहरुख खान की पहली मूवी !
शाहरुख खान की टेलीविज़न मूवी In Which Annie Gives It Those Ones दूरदर्शन पर साल 1989 में रिलीज़ हुई थी।
Image credits: social media
Hindi
शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर कर रहे मूवी को रि- स्टोर
इस मूवी का ओरिजिनल फुटेज मिस हो गया है। हालांकि व्हीसीआर कैसेट में इसका घिसा-पिटा प्रिंट मौजूद है, शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर रि- स्टोर कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
यूट्यूब पर अपलोड रफ प्रिंट
जानकारी के मुताबिक In Which Annie Gives It Those Ones को VHS टेप्स से कन्वर्ट करके यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा चुका है।
Image credits: social media
Hindi
अरुंधति रॉय का भी था अहम रोल
In Which Annie Gives It Those Ones को अरुंधति रॉय ने लिखा था । इसे मैस्सी साहब फेम प्रदीप कृष्णन ने निर्देशित किया था ।
Image credits: social media
Hindi
SRK की पहली फिल्म होगी रि-रिलीज़
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी की मूवी को रि रिलीज़ किया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
In Which Annie Gives It Those Ones की स्टार कास्ट
In Which Annie Gives It Those Ones में लीड रोल अर्जुन रैना ने निभाया था। इसमें हिमानी शिवपुरी, अरुंधति रॉय, रघुबीर यादव, शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी भी थे।
Image credits: instagram
Hindi
फैंंस का बढ़ा एक्साइटमेंट
शाहरुख खान के फैंस को In Which Annie Gives It Those Ones की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है।