SRKकी 35 साल पुरानी फिल्म, प्रिंट गुमा,अब की जा रही रिस्टोर,होगी रिलीज
Hindi

SRKकी 35 साल पुरानी फिल्म, प्रिंट गुमा,अब की जा रही रिस्टोर,होगी रिलीज

शाहरुख खान  की पहली मूवी !
Hindi

शाहरुख खान की पहली मूवी !

शाहरुख खान की टेलीविज़न मूवी In Which Annie Gives It Those Ones दूरदर्शन पर साल 1989 में रिलीज़ हुई थी।

Image credits: social media
शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर कर रहे मूवी को रि- स्टोर
Hindi

शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर कर रहे मूवी को रि- स्टोर

इस मूवी का ओरिजिनल फुटेज मिस हो गया है। हालांकि व्हीसीआर कैसेट में इसका घिसा-पिटा प्रिंट मौजूद है, शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर रि- स्टोर कर रहे हैं।

Image credits: social media
यूट्यूब पर अपलोड रफ प्रिंट
Hindi

यूट्यूब पर अपलोड रफ प्रिंट

जानकारी के मुताबिक In Which Annie Gives It Those Ones को VHS टेप्स से कन्वर्ट करके यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा चुका है।

Image credits: social media
Hindi

अरुंधति रॉय का भी था अहम रोल

In Which Annie Gives It Those Ones को अरुंधति रॉय ने लिखा था । इसे मैस्सी साहब फेम प्रदीप कृष्णन ने निर्देशित किया था ।

Image credits: social media
Hindi

SRK की पहली फिल्म होगी रि-रिलीज़

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी की मूवी को रि रिलीज़ किया जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

In Which Annie Gives It Those Ones की स्टार कास्ट

In Which Annie Gives It Those Ones में लीड रोल अर्जुन रैना ने निभाया था। इसमें हिमानी शिवपुरी, अरुंधति रॉय, रघुबीर यादव, शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी भी थे।

Image credits: instagram
Hindi

फैंंस का बढ़ा एक्साइटमेंट

शाहरुख खान के फैंस को  In Which Annie Gives It Those Ones की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। 

Image credits: instagram

आलिया भट्ट ही नहीं इन हसीनाओं को भी रातों-रात किया गया फिल्मों से बाहर

जिसने गुलशन कुमार को मारा ! Kajol के लिए रची थी ये साजिश

Ramayana में सीता बनने छोड़ी डॉक्टरी ! 4 गुना बढाई फीस,जानें Networth

आखिरी वक्त तक सक्सेस को तरसा यह डायरेक्टर, आमिर-सनी भी ना बचा पाए लाज