Ramayana के लिए सीता का रोल निभाने वाली साई पल्लवी ने महज 20 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।
साई पल्लवी ने प्रेमम मूवी से एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की थी । ये फिल्म थिएटर में हाउसफुल साबित हुई थी।
साई पल्लवी ने जॉर्जिया के त्बिलिसी से मेडिकल की डिग्री हासिल की है। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग करियर को छोड़ दिया था।
MBBS करके भारत लौटीं साईं पल्लवी को एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री से दनादन ऑफर मिलने लगे, वे अब डॉक्टरी छोड़कर एक्टिंग में रम गईं।
साईं पल्लवी को नितेश तिवारी की रामायण में सीता का रोल ऑफर हुआ है। 500 करोड़ के बजट में बनने वाली ये मूवी उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है।
साईं पल्लवी इससे पहले 'मिडल क्लास अभय', फिदा', 'अथिरन', 'लव स्टोरी' जैसी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।
रामायण में सीता के किरदार के लिए साईं पल्लवी को 10 करोड़ की फीस दी जा रही है। ये उनकी मौजूदा फीस से 4 गुना ज्यादा है।
साईं पल्लवी अब साउथ इंडस्ट्री की बेहद चर्चित एक्ट्रेस हैं। The Star Bio के मुताबिक उनकी नेटवर्थ तकरीबन 40 करोड़ रुपये है।
आखिरी वक्त तक सक्सेस को तरसा यह डायरेक्टर, आमिर-सनी भी ना बचा पाए लाज
वह इंसान नहीं..Kangana Ranaut का राहुल गांधी,Sam Pitroda पर बड़ा हमला
Salman Khan के घर पर हमला, आरोपियों के खिलाफ कोर्ट हुई सख्त
16 की एक्ट्रेस, Laapataa Ladies ने पॉप्युलैरिटी में SRK, DP को पछाड़ा