Hindi

आखिरी वक्त तक सक्सेस को तरसा यह डायरेक्टर, आमिर-सनी भी ना बचा पाए लाज

Hindi

नहीं रहे दिग्गज फिल्ममेकर संगीत सिवान

दिग्गज फिल्ममेकर संगीत सिवान का निधन हो गया है। वे 65 साल के थे। इलाज के दौरान 8 मई 2024 को उन्होंने मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

Image credits: Social Media
Hindi

अंतिम वक्त तक सक्सेस को तरसे संगीत सिवान

संगीत सिवान बॉलीवुड के उन बदनसीब फिल्ममेकर्स में से एक थे, जो तमाम उम्र सफलता के लिए तरसते रहे। खास बात यह है कि सनी देओल जैसे स्टार्स उनकी फिल्मों को हिट नहीं करा सके।

Image credits: Social Media
Hindi

संगीत सिवान की पहली फिल्म ही डिजास्टर रही थी

संगीत सिवान ने पहली फिल्म 'राख' बनाई थी, जो डिजास्टर साबित हुई थी। 1989 में आई इस फिल्म में आमिर खान, सुप्रिया पाठक, पंकज कपूर और जगदीप जैसे कलाकार नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बतौर डायरेक्टर संगीत सिवान की पहली फिल्म फ्लॉप

डायरेक्टर के तौर पर संगीत सिवान की पहली फिल्म 'जोर' 1998 में आई थी, जसमें सनी देओल का लीड रोल था। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

संगीत सिवान ने 8 साल में बैक टू बैक 5 फ्लॉप फ़िल्में दी

संगीत सिवान ने 2003 से 2010 के बीच बैक टू बैक 5 फ्लॉप फ़िल्में दी। उनकी ये फ़िल्में 'चुरा लिया है तुमने', 'क्या कूल हैं हम', 'अपना सपना मनी मनी', 'एक: द पावर ऑफ़ वन' और 'क्लिक थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

देओल तिकड़ी भी संगीत सिवान को हिट नहीं करा सकी

संगीत सिवान ने धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल को लेकर 'यमला पगला दीवाना 2' निर्देशित की, जो 2013 में रिलीज हुई। हालांकि, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

जी5 पर आई थी संगीत सिवान की पिछली हिंदी फिल्म

संगीत सिवान की पिछली हिंदी फिल्म 'भ्रम' थी। यह साइक्लॉजिकल थ्रिलर जी5 पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में कल्कि केकला की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

संगीत सिवान की आखिरी फिल्म रिलीज होनी बाकी

संगीत सिवान की आखिरी फिल्म 'कपकपी' हॉरर जॉनर की फिल्म है, जो मलयालम की 'रोमंचम' की रीमेक है। श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर स्टारर यह फिल्म इसी साल रिलीज होनी है।

Image Credits: Social Media