6Cr बजट, 250Cr कमाई, कौन सी है सलमान-माधुरी की ये फिल्म जिसने फोड़ा BO
Bollywood Aug 05 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
हम आपके हैं कौन को हुआ 30 साल
माधुरी दीक्षित और सलमान खान की फिल्म हम आपको हैं कौन की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी और इसके डायेक्टर सूरज बड़जात्या थे।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान-माधुरी नहीं थे HAHK की पहली पसंद
हम आपके हैं कौन के लिए मेकर्स की पहली पसंद सलमान खान और माधुरी दीक्षित नहीं थे। फिल्म के लिए पहले आमिर खान और श्रीदेवी को अप्रोच किया गया। हालांकि, दोनों ने ही मना कर दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
6 करोड़ में बनी थी हम आपके हैं कौन
1994 में आई हम आपके हैं कौन को सूरज बड़जात्या ने 6 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने ऐसा जलवा दिखाया कि इसने 250 करोड़ का बिजनेस किया।
Image credits: instagram
Hindi
100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म HAHK
हम आपके हैं कौन पहली हिंदी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी। बता दें कि फिल्म को अल्ट्रा स्टिरियो ऑप्टिकल साउंड में रिलीज किया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
माधुरी को मिली थी सलमान से ज्यादा फीस
बताया जाता है कि फिल्म हम आपके हैं कौन के लिए माधुरी दीक्षित को सलमान खान से ज्यादा फीस मिली थी। उन्हें 2.75 करोड़ फीस मिली थी। सलमान को 2.2 करोड़ मिले थे।
Image credits: instagram
Hindi
4 साल में बनी थी हम आपके हैं कौन
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन को बनने में 4 साल लगे थे। ये फिल्म 1982 में आई फिल्म नदिया के पार का मॉर्डन वर्जन थी।
Image credits: instagram
Hindi
हम आपके हैं कौन को लेकर प्रीडिक्शन
फिल्म हम आपके हैं कौन की रिलीज से पहले ये प्रीडिक्शन किया गया था कि ये मूवी फ्लॉप साबित होगी। हालांकि, हुआ इसका उल्टा और फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई।
Image credits: instagram
Hindi
राजेश खन्ना करते चाचा का रोल
कहा जाता है कि फिल्म में आलोक नाथ वाला किरदार पहले राजेश खन्ना को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था।