Hindi

6Cr बजट, 250Cr कमाई, कौन सी है सलमान-माधुरी की ये फिल्म जिसने फोड़ा BO

Hindi

हम आपके हैं कौन को हुआ 30 साल

माधुरी दीक्षित और सलमान खान की फिल्म हम आपको हैं कौन की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी और इसके डायेक्टर सूरज बड़जात्या थे।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान-माधुरी नहीं थे HAHK की पहली पसंद

हम आपके हैं कौन के लिए मेकर्स की पहली पसंद सलमान खान और माधुरी दीक्षित नहीं थे। फिल्म के लिए पहले आमिर खान और श्रीदेवी को अप्रोच किया गया। हालांकि, दोनों ने ही मना कर दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

6 करोड़ में बनी थी हम आपके हैं कौन

1994 में आई हम आपके हैं कौन को सूरज बड़जात्या ने 6 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने ऐसा जलवा दिखाया कि इसने 250 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: instagram
Hindi

100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म HAHK

हम आपके हैं कौन पहली हिंदी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी। बता दें कि फिल्म को अल्ट्रा स्टिरियो ऑप्टिकल साउंड में रिलीज किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

माधुरी को मिली थी सलमान से ज्यादा फीस

बताया जाता है कि फिल्म हम आपके हैं कौन के लिए माधुरी दीक्षित को सलमान खान से ज्यादा फीस मिली थी। उन्हें 2.75 करोड़ फीस मिली थी। सलमान को 2.2 करोड़ मिले थे।

Image credits: instagram
Hindi

4 साल में बनी थी हम आपके हैं कौन

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन को बनने में 4 साल लगे थे। ये फिल्म 1982 में आई फिल्म नदिया के पार का मॉर्डन वर्जन थी।

Image credits: instagram
Hindi

हम आपके हैं कौन को लेकर प्रीडिक्शन

फिल्म हम आपके हैं कौन की रिलीज से पहले ये प्रीडिक्शन किया गया था कि ये मूवी फ्लॉप साबित होगी। हालांकि, हुआ इसका उल्टा और फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई।

Image credits: instagram
Hindi

राजेश खन्ना करते चाचा का रोल

कहा जाता है कि फिल्म में आलोक नाथ वाला किरदार पहले राजेश खन्ना को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था।

Image credits: instagram

एक एक्ट्रेस की मौत और अजय की जिंदगी में आ गईं काजोल, रोचक है लव स्टोरी

32 साल के करियर में काजोल ने पति अजय देवगन संग की 9 फिल्में, बस 3 HIT

60Cr के आलीशान बंगले में रहती है काजोल, इतनी प्रॉपर्टी की है मालकिन

फ़िल्में छोड़ेंगे आमिर खान? बेटे जुनैद ने किया यह खुलासा