Hindi

फूटी किस्मत: जिन 8 बॉलीवुड Kids के मसीहा बने सलमान खान वो सभी हुए FLOP

Hindi

सलमान खान की भांजी की फिल्म फर्रे

सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म फर्रे से उनकी भांजी एलिजा अग्निहोत्री बॉलीवुड में कदम रख रही है। सलमान पहले भी कुछ किड्स को मौका दे चुके हैं पर वे सभी फ्लॉप रहे।

Image credits: instagram
Hindi

सुपरफ्लॉप रही प्रनूतन बहल

मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को सलमान खान ने फिल्म नोटबुक में मौका दिया, लेकिन मूवी कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला। इसके बाद प्रनूतन किसी फिल्म में नहीं दिखीं।

Image credits: instagram
Hindi

सई मांजरेकर हुई फ्लॉप

सलमान खान ने अपनी फिल्म दबंग 3 से एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर को लॉन्च किया था। फिल्म के साथ सई भी फ्लॉप साबित हुईं। 

Image credits: instagram
Hindi

आयुष शर्मा का नहीं चला जादू

सलमान खान ने अपने घर के दामाद आयुष शर्मा को फिल्म लवयात्रि से बॉलीवुड में कदम रखने का मौका दिया। फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद वे अंतिम में भी नजर आए, लेकिन ये भी नहीं चली।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा का फीका पड़ा जलवा

सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा को हिट दबंग से लॉन्च किया था। इसके बाद सोनाक्षी ने कुछ और हिट फिल्में की, लेकिन अपने दम पर किसी मूवी को सफल नहीं कर पाई। अब उनका जलवा फीका पड़ गया है।

Image credits: instagram
Hindi

अथिया शेट्टी का करियर डूबा

फिल्म हीरो से सलमान खान ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को लॉन्च किया था, फिल्म तो फ्लॉप रही ही साथ ही अथिया का करियर भी खत्म हो गया। इसके बाद अथिया 1-2 फिल्म में और दिखीं।

Image credits: instagram
Hindi

सुपरफ्लॉप रहे सूरज पंचोली

आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को सलमान खान ने फिल्म हीरो से लॉन्च किया। फिल्म फ्लॉप रही और सूरज का करियर भी बर्बाद हो गया। इसके बाद सूरज एकाध फिल्म में ही नजर आए। 

Image credits: instagram
Hindi

अहान शेट्टी के पास कोई फिल्म नहीं

सुनील शेट्टी के बेटे अहान को सलमान खान ने लॉन्च नहीं किया, लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म तड़प के दौरान उन्हें जमकर सपोर्ट किया। फिल्म खास नहीं रही। अहान फिर किसी फिल्म में नहीं दिखे।

Image credits: instagram
Hindi

जहीर इकबाल भी फेल

जहीर इकबाल, सलमान खान के करीबी दोस्त के बेटे हैं। जहीर को फिल्म नोटबुक से लॉन्च किया गया लेकिन फिल्म के साथ जहीर भी फ्लॉप साबित हुए। इसके बाद जहीर एकाध फिल्म में दिखे। 

Image credits: instagram

बॉक्स ऑफिस पर दिवाली, 3 नवंबर को रिलीज़ हो रहीं ये 6 फिल्में

ShahRukh Khan की छोड़ी इन फिल्मों ने आमिर खान, संजय दत्त को सुपरस्टार

क्या भूमि पेडनेकर कर रहीं उर्फी जावेद को कॉपी, ऐसी ड्रेस देख बरसे लोग!

Shahrukh Khan ने 'मन्नत की बालकनी में ऐसा क्या किया की क्रेजी हुए फैंस