बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों के ट्रेलर और टीजर रिलीज के लिए तैयार हैं। इनमें एक सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' है, जिसका ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने सलमान खान की 'सिकंदर' के ट्रेलर को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेलर 3:38 मिनट का होगा।
दिलचस्प बात यह है कि 'सिकंदर' के ट्रेलर के साथ CBFC ने फिल्म की रिलीज को भी मंजूरी दे दी है। फिल्म को बोर्ड ने UA 13+ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है।30 मार्च को यह फिल्म रिलीज होगी।
सलमान खान की 'सिकंदर' के ट्रेलर के बाद अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' का टीजर भी दर्शकों के सामने आ रहा है। यह टीजर 24 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
प्रोड्यूसर करन जौहर ने 'केसरी 2' के टीजर की रिलीज डेट का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, "कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जातीं।"
करन जौहर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "केसरी चैप्टर 2' का टीजर 24 मार्च को आएगा। फिल्म 18 अप्रैल को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।"
सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर 22 मार्च को आने वाला था। लेकिन इसे ऐन मौके पर पोस्टपोन कर दिया गया। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होनी है।