कौन है यह एक्ट्रेस, जिसे सलमान खान ने दी धमकी तो हो गया था बुरा हाल!
Bollywood Oct 29 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
सलमान खान की को-एक्ट्रेस का खुलासा
फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान की को-एक्ट्रेस रहीं इंदिरा कृष्णन ने सुपरस्टार को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो सलमान ने फिल्म के सेट पर उन्हें धमकी दी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
थप्पड़ वाले सीन को लेकर सलमान ने धमकाया था
इंदिरा कृष्णन की मानें तो यह उस सीन की बात, जब उन्हें सलमान को थप्पड़ मारना था। इसी सीन के दौरान सलमान ने उन्हें धमकी दी थी और सावधान रहने के लिए कहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
इंदिरा कृष्णन ने सलमान की धमकी के बारे में क्या कहा?
इंदिरा ने यूट्यूब चैनल ज्वाइन फिल्म्स से बातचीत में सलमान खान फन लविंग बताया। उन्होंने कहा, "सलमान ने मेरे साथ प्रैंक किया और कहा थोड़ा सा भी लगा ना इंदिरा तो...।"
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान खान ने इंदिरा कृष्णन को क्या धमकी दी?
बकौल इंदिरा, "सलमान ने कहा, 'देखना मैं क्या करता हूं। मैं हंगामा मचा दूंगा।' यह सुन मैं डर गई और घबरा गई । मेरे हाथ कांपने लगे। हालांकि, जब पता चला कि यह शरारत थी, तब राहत मिली।"
Image credits: Instagram
Hindi
'तेरे नाम' में क्या था इंदिरा कृष्णन का रोल?
सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी 'तेरे नाम' में इंदिरा कृष्णन ने निर्जरा (भूमिका चावला) की बड़ी बहन राधा का रोल निभाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन हैं इंदिरा कृष्णन?
53 साल की इंदिरा TV और फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वे 'तेरे नाम' के अलावा हॉलिडे', 'एनिमल' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं। वे 'रामायण' में कौशल्या के किरदार में नज़र आएंगी।