सलमान खान की 'टाइगर 3' का धमाका, दिवाली से पहले ही कमाए इतने करोड़ रुपए
Bollywood Nov 11 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग जारी
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
टाइगर 3 की दिवाली से पहले की कमाई
रिपोर्ट्स की मानें तो 'टाइगर 3' ने दिवाली से पहले ही 15.58 करोड़ रुपए एडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टाइगर 3 के कितने टिकट बिके?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 के 5,86,650 टिकट एडवांस के तौर पर बिक चुके हैं। इनमें हिंदी 2D वर्जन के 5,49,988 और तेलुगु 2D वर्जन के 21,049 टिकट शामिल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पहले दिन के लिए 'टाइगर 3' के ये टिकट भी बिके
बताया जा रहा है कि 'टाइगर 3' के तमिल वर्जन के 3098 टिकट बिके हैं और IMAX 2D वर्जन के टिकटों की संख्या 9554 है। ये टिकट पहले दिन के लिए बिके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टाइगर 3 की ओपनिंग इतने करोड़ रुपए की
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'टाइगर 3' पहले दिन 40 करोड़ रुपए के आसपास के कलेक्शन के साथ ओपनिंग कर सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
टाइगर 3 की स्टार कास्ट
टाइगर 3 के निर्देशक मनीष शर्मा हैं, जबकि इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यशराज फिल्म्स के तले किया है। फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की अहम भूमिका है।