Tiger 3 तीन दिन में 200 CR पार, इस साल ये 9 हिंदी फ़िल्में कर चुकीं ऐसा
Bollywood Nov 15 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
दुनियाभर में 'टाइगर 3' की दहाड़
300 करोड़ रुपए के बजट में बनी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की दहाड़ पूरी दुनिया में गूंज रही है। फिल्म ने महज 3 दिन में दुनियाभर में ग्रॉस 240 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
Image credits: Facebook
Hindi
यशराज फिल्म्स ने दी जानकारी
'टाइगर 3' के कलेक्शन की जानकारी YRF ने सोशल मीडिया पर दी है। उनके मुताबिक़, फिल्म ने भारत 180.50 करोड़ और ओवरसीज में 59.50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
वर्ल्डवाइड 200 करोड़ कमाने वाली इस साल की 9वीं हिंदी फिल्म
'टाइगर 3' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस साल की 9वीं हिंदी फिल्म बन गई है। हालांकि, ऐसा करने वाली सलमान की यह इस साल की पहली फिल्म है।
Image credits: Facebook
Hindi
टॉप 2 में शाहरुख़ खान की फ़िल्में
दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस साल की टॉप 2 फ़िल्में शाहरुख़ खान की हैं। ये फ़िल्में हैं 'जवान' और 'पठान', जिनका कलेक्शन क्रमशः 1152 करोड़ और 1050.8 करोड़ रुपए रहा।
Image credits: Facebook
Hindi
सनी देओल की 'ग़दर 2' तीसरे पायदान पर
सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2' वर्ल्डवाइड ग्रॉस 687.8 करोड़ रुपए कमाकर इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। वहीं, प्रभास की 'आदिपुरुष का '395 करोड़ के कलेक्शन के साथ चौथा स्थान है।
Image credits: Facebook
Hindi
इन 4 हिंदी फिल्मों ने भी इस साल वर्ल्डवाइड 200 करोड़+ कमाए
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, द केरल स्टोरी, OMG 2, तू झूठी मैं मक्कार ने भी वर्ल्डवाइड 200 करोड़+ कमाए। इन फिल्मों का कलेक्शन क्रमशः 357 CR, 301 CR, 220 CR और 220 CR रहा।