Hindi

सलमान खान की वो 8 अपकमिंग फ़िल्में, जिनका सब कर रहे बेसब्री से इंतज़ार!

सलमान खान बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जिनका क्रेज़ 59 की उम्र में भी जबरदस्त है। जानिए उनकी 8 अपकमिंग फिल्मों के बारे में...

Hindi

1,बेबी जॉन

वरुण धवन इस फिल्म के लीड हीरो हैं और सलमान ने इसमें कैमियो किया है। डायरेक्टर कलीस की यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जिसके निर्माता एटली कुमार हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2.सिकंदर

सलमान खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर सलमान के बर्थडे पर 27 दिसंबर को रिलीज होगा। ए.आर. मुरुगडॉस निर्देशित यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

3. मिशन चुलबुल सिंघम

यह डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म है। इसमें लंबे समय बाद अजय देवगन और सलमान खान लीड हीरो के तौर पर स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

4. किक 2

सलमान खान की यह फिल्म 2014 में आई सुपरहिट 'किक' की सीक्वल होगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं आई है। लेकिन कथिततौर पर इसकी शूटिंग 2025 में शुरू हो सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

5. टाइगर वर्सेस पठान

यह यशराज फिल्म्स की 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की फिल्म है, जिसमें शाहरुख़ खान सलमान खान के साथ नज़र आएंगे। फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.दबंग 4

यह सलमान खान की 'दबंग' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को अरबाज़ खान डायरेक्ट करने वाले हैं। फिलहाल इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

8.बब्बर शेर

इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन सलमान खान की इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट करने वाले हैं। फिलहाल यह प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।

Image credits: Social Media
Hindi

7.बिग बुल

फिल्म के डायरेक्टर विष्णु वर्धन हैं। कथिततौर पर निर्माता करन जौहर की इस फिल्म से सलमान बाहर हो चुके हैं। लेकिन वे वापसी कर सकते हैं। अभी इसकी रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।

Image credits: Social Media

क्या सबसे अश्लील है Radhika Apte का बेबी बंप,ये एक्ट्रेस भी बनी बेशर्म

वो 9 सेलेब्स, जो 2024 में बने पैरेंट्स, लिस्ट में एक TOP एक्ट्रेस भी

दारूबाज...ठरकी...सलमान खान को यह क्या-क्या कह गया स्टार सिंगर?

पहले इन 9 को पछाड़ा, अब स्त्री 2 को मात, PUSHPA 2 सबसे कमाऊ हिंदी मूवी