संजय दत्त की फिल्म मु्न्ना भाई एमबीबीएस की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी।
संजय दत्त की फिल्म मु्न्ना भाई एमबीबीएस ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। 10 करोड़ के बजट की फिल्म ने 33 करोड़ कमाए थे।
आपको बता दें कि संजय दत्त बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे थे। मु्न्ना भाई एमबीबीएस से पहली उनकी 18 फिल्में फ्लॉप हुई थी, लेकिन इसने उनका करियर बचा लिया था।
कम ही लोग जानते हैं कि मु्न्ना भाई एमबीबीएस के लिए संजय दत्त पहली पसंद नहीं थी। ये फिल्म पहले आर माधवन को ऑफर हुई थी, लेकिन वे नहीं कर पाए।
मु्न्ना भाई एमबीबीएस अनिल कपूर, शाहरुख खान और विवेक ओबेरॉय को ऑफर हुई। सभी अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट के कारण फिल्म नहीं कर पाए।
4 हीरो के मना करने के बाद राज कुमार हिरानी ने संजय दत्त के साथ फिल्म बनाई। इस फिल्म ने संजय की किस्मत चमका दी। मूवी ब्लॉकबस्टर रही।
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित मुन्ना भाई एमबीबीएस में सुनील दत्त, संजय दत्त, ग्रेसी सिंह, जिमी शेरगिल, अरशद वारसी, रोहिणी हट्टंगडी और बोमन ईरानी लीड रोल में थे।