Hindi

बर्बाद हो जाता संजय दत्त का करियर, अगर ये 4 रिजेक्ट ना करते वो फिल्म

Hindi

संजय दत्त की फिल्म मु्न्ना भाई एमबीबीएस

संजय दत्त की फिल्म मु्न्ना भाई एमबीबीएस की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

मु्न्ना भाई एमबीबीएस का धमाका

संजय दत्त की फिल्म मु्न्ना भाई एमबीबीएस ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। 10 करोड़ के बजट की फिल्म ने 33 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

मु्न्ना भाई एमबीबीएस ने बचाया संजय दत्त को

आपको बता दें कि संजय दत्त बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे थे। मु्न्ना भाई एमबीबीएस से पहली उनकी 18 फिल्में फ्लॉप हुई थी, लेकिन इसने उनका करियर बचा लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त नहीं इन्हें ऑफर हुई थी फिल्म

कम ही लोग जानते हैं कि मु्न्ना भाई एमबीबीएस के लिए संजय दत्त पहली पसंद नहीं थी। ये फिल्म पहले आर माधवन को ऑफर हुई थी, लेकिन वे नहीं कर पाए।

Image credits: instagram
Hindi

इन 3 को भी ऑफर हुई मु्न्ना भाई एमबीबीएस

मु्न्ना भाई एमबीबीएस अनिल कपूर, शाहरुख खान और विवेक ओबेरॉय को ऑफर हुई। सभी अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट के कारण फिल्म नहीं कर पाए।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त की खुली किस्मत

4 हीरो के मना करने के बाद राज कुमार हिरानी ने संजय दत्त के साथ फिल्म बनाई। इस फिल्म ने संजय की किस्मत चमका दी। मूवी ब्लॉकबस्टर रही।

Image credits: instagram
Hindi

मुन्ना भाई एमबीबीएस की स्टार कास्ट

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित मुन्ना भाई एमबीबीएस में सुनील दत्त, संजय दत्त, ग्रेसी सिंह, जिमी शेरगिल, अरशद वारसी, रोहिणी हट्टंगडी और बोमन ईरानी लीड रोल में थे।

Image credits: instagram

सरेआम थप्पड़ से मौत की अफवाह तक, ये हैं 2024 के 8 सबसे बड़े Scandal

इन 7 STARS को डेट कर चुकी हैं Kriti Sanon, अब 9 साल छोटे पर आया दिल

Baby John के लिए STARS ने वसूली इतनी FEES, जानें किसे मिले सबसे ज्यादा

एकता कपूर के पापा ने की दोबारा शादी, वरमाला के बाद जमकर नाचे जितेंद्र