बर्बाद हो जाता संजय दत्त का करियर, अगर ये 4 रिजेक्ट ना करते वो फिल्म
Bollywood Dec 19 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
संजय दत्त की फिल्म मु्न्ना भाई एमबीबीएस
संजय दत्त की फिल्म मु्न्ना भाई एमबीबीएस की रिलीज को 21 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
मु्न्ना भाई एमबीबीएस का धमाका
संजय दत्त की फिल्म मु्न्ना भाई एमबीबीएस ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। 10 करोड़ के बजट की फिल्म ने 33 करोड़ कमाए थे।
Image credits: instagram
Hindi
मु्न्ना भाई एमबीबीएस ने बचाया संजय दत्त को
आपको बता दें कि संजय दत्त बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे थे। मु्न्ना भाई एमबीबीएस से पहली उनकी 18 फिल्में फ्लॉप हुई थी, लेकिन इसने उनका करियर बचा लिया था।
Image credits: instagram
Hindi
संजय दत्त नहीं इन्हें ऑफर हुई थी फिल्म
कम ही लोग जानते हैं कि मु्न्ना भाई एमबीबीएस के लिए संजय दत्त पहली पसंद नहीं थी। ये फिल्म पहले आर माधवन को ऑफर हुई थी, लेकिन वे नहीं कर पाए।
Image credits: instagram
Hindi
इन 3 को भी ऑफर हुई मु्न्ना भाई एमबीबीएस
मु्न्ना भाई एमबीबीएस अनिल कपूर, शाहरुख खान और विवेक ओबेरॉय को ऑफर हुई। सभी अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट के कारण फिल्म नहीं कर पाए।
Image credits: instagram
Hindi
संजय दत्त की खुली किस्मत
4 हीरो के मना करने के बाद राज कुमार हिरानी ने संजय दत्त के साथ फिल्म बनाई। इस फिल्म ने संजय की किस्मत चमका दी। मूवी ब्लॉकबस्टर रही।
Image credits: instagram
Hindi
मुन्ना भाई एमबीबीएस की स्टार कास्ट
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित मुन्ना भाई एमबीबीएस में सुनील दत्त, संजय दत्त, ग्रेसी सिंह, जिमी शेरगिल, अरशद वारसी, रोहिणी हट्टंगडी और बोमन ईरानी लीड रोल में थे।