Hindi

सारा-खुशी-अनन्या..Anant-Radhika के संगीत में कौन पड़ा किस पर भारी, PIX

Hindi

अनन्या पांडे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में अनन्या पांडे ने महफिल लूट ली। गोल्डन शिमरी साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में अनन्या का लुक देखने लायक था।

Image credits: Our own
Hindi

सारा अली खान

गोल्डन फिश कट लहंगा और सेक्सी ब्लाउज में सारा अली खाना का जलवा देखने लायक था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में सबकी निगाहें सारा पर टिकीं।

Image credits: Our own
Hindi

आलिया भट्ट

ब्लैक-गोल्डन लहंगा में कयामत ढाती नजर आई आलिया भट्ट। खुले बाल और ईयरिंग्स में आलिया का लुक कमाल का था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी छा गई आलिया।

Image credits: Our own
Hindi

शनाया कपूर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में शनाया कपूर सिल्वर लहंगा में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने लहंगा के साथ फर्र वाला दुपट्टा कैरी किया था।

Image credits: Our own
Hindi

विद्या बालन

फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा पहन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में पहुंची विद्या बालन को देखते ही सभी दंग रह गए। वे बहुत दुबली-पतली नजर आईं।

Image credits: Our own
Hindi

नव्या नवेली नंदा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा लाल लहंगा और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में बेहद खूबसूरत दिखीं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में नव्या ने जलवा बिखेरा।

Image credits: Our own
Hindi

माधुरी दीक्षित

गोल्डन साड़ी-हैवी नेकपीस के साथ 57 साल की माधुरी दीक्षित कमाल लगी। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में माधुरी ने जमकर पोज दिए।

Image credits: Our own
Hindi

अमीषा पटेल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में अमीषा पटेल ऑफ व्हाइट लहंगा में नजर आई। उन्होंने लहंगा के साथ मांग टीका और नेकलेस भी कैरी किया था।

Image credits: Our own
Hindi

करिश्मा तन्ना

ऑफ व्हाइट लहंगा में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में करिश्मा तन्ना बेहद खूबसूरत नजर आई। खुले बालों में करिश्मा ने मुस्कराते हुए पोज दिए।

Image credits: Our own

PHOTOS: अनंत अंबानी के संगीत में सबसे पहले पहुंची नानी-मौसी और बुआ

First Week की सबसे कमाऊ फिल्में, TOP 10 में Kalki 2898 AD इस NO. पर

100Cr के घर, 1000 जोड़ी जूते, कौन है ये STAR जिसके पास 119Cr का बंगला

Vicky Kaushal के डांस पर फिदा हुए Salman Khan,तृप्ति डिमरी ने ढाया कहर