कान्स में सिलवर आउटफिट में सारा अली खान ने बिखेरा जादू, देखें 8 PHOTOS
Bollywood May 19 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Instagram
Hindi
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सारा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जादू दिखाने के बाद अब फ्रेंच रिवेरा में हो रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी गाउन में दिखीं सारा
इस दौरान सारा लॉन्ग शिमरी स्लीवलेस गाउन में नजर आईं। सारा ने इसे डायमंड स्टड इयररिंग्स, मैचिंग ब्रेसलेट और हाई हील्स से पेयर किया।
Image credits: Instagram
Hindi
सारा की अदाओं के दीवाने हुए फैंस
सारा की इन फोटोज में वो समुद्र के किनारे पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं उनकी यह अदाओं फैंस को दीवाना बना रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सारा का फनी कैप्शन
सारा ने इन फोटोज को शेयर कर पोइट्री के फॉर्म में लिखा, 'सॉरी फोर द स्पैम, फीलिंग ग्लैम, सीइंग दिस क्लियरी वॉटर सारा नीयरी स्वैम, दिस इज ओनली फोर माय ग्रैम फैम।'
Image credits: Instagram
Hindi
फैंस को पसंद आया सारा का लुक
अब सारा के लुक के साथ-साथ उनका यह फनी कैप्शन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद खूबसूरत दिखीं सारा
सारा मिनिमल मेकअप में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही फोटोज में उनका कॉन्फिडेंस भी कमाल का है।
Image credits: Instagram
Hindi
सारा का कान्स डेब्यू
आपको बता दें सारा अली खान ने इस साल कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है।