Hindi

Akshay Kumar को क्या जरुरत थी नाम बदलने की, पिता ने किया इस तरह रिएक्ट

Hindi

सरफिरा ने दी अक्षय को राहत

अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक परफॉरमेंस दे रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

राजीव भाटिया से बने अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना नाम राजीव भाटिया से बदलने के पीछे की वजह बताई हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सौंगंध से पहले इस फिल्म में किया छोटा सा रोल

गैलाट्टा प्लस के साथ एक इंटव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि महेश भट्ट के डायरेक्शन में उनकी पहली फिल्म आज के सेट पर उनका पहला दिन कैसा था।

Image credits: Social media
Hindi

कुमार गौरव की फिल्म से मिला अक्षय को नाम

अक्षय ने बताया कि आज फिल्म में कुमार गौरव का नाम क्या था ? बस मुझे इसी फिल्म से अक्षय नाम मिला था ।

Image credits: Social media
Hindi

कुमार कुमार का ऑन स्क्रीन नाम आ गया पसंद

अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने आज फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी से पूछा कि हीरो का इस मूवी में क्या नाम है, उसने बोला- अक्षय । बस ये नाम पसंद आ गया ।

Image credits: instagram
Hindi

बस राजीव नाम छोड़ना चाहते थे अक्षय

अक्षय ने बताया कि राजीव भी अच्छा नाम था । उस समय तो राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे। लेकिन बावजूद इसके मैंने नाम बदलने का फैसला कर लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

पिता ने पूछी थी नाम बदलने की वजह

मेरे पिता ने भी मुझसे पूछा था, 'तुम्हें क्या परेशानी है?' लेकिन मैंने उनसे यही कहा कि मेरी पहली फिल्म में हीरो का नाम यही था इसलिए मैं इसे रखूंगा।”

Image credits: instagram

दूसरे दिन अक्षय कुमार की सरफिरा का हुआ बुरा हाल, कमाए महज इतने करोड़

Ambani की शादी में किस पर भड़कीं ऐश्वर्या राय, हाथों से किया ऐसा इशारा

नौलखा हार में आलिया या बोल्ड लुक में जाह्नवी,अनंत की शादी में कौन NO.1

ऐश्वर्या राय पर भारी आज की हसीनाएं, 1 की कातिलाना अदाओं ने किया घायल