)
Hindi
नहीं रहे प्रोड्यूसर सतराम रोहरा, 85 की उम्र में ली अंतिम सांस।
Image credits: Social Media)
Hindi
ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म 'जय संतोषी मां' के लिए मशहूर थे सतराम रोहरा।
Image credits: Social Media)
Hindi
1975 में रिलीज हुई थी निर्माता सतराम रोहरा की फिल्म 'जय संतोषी मां'।
Image credits: YoutubeHindi
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 12 लाख रुपए में बनी थी 'जय संतोषी मां'।
Image credits: YoutubeHindi
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था: रिपोर्ट्स।
Image credits: YoutubeHindi
कुछ रिपोर्ट्स में फिल्म का बजट 5 लाख और कमाई 5 करोड़ बताई जाती है।
Image credits: YoutubeHindi
यानी कि इस फिल्म का कलेक्शन बजट के मुकाबले 100 से 208 गुना तक था।
Image credits: social mediaHindi
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र स्टारर 'शोले' से भिड़ी थी।
Image credits: YoutubeHindi
'जय संतोषी मां' में अनीता गुहा और भारत भूषण जैसे कलाकार नज़र आए थे।
Image credits: Youtube