पाई-पाई को मोहताज एक्टर बना वॉचमैन, कभी करता था सुपरस्टार्स के साथ काम
Hindi

पाई-पाई को मोहताज एक्टर बना वॉचमैन, कभी करता था सुपरस्टार्स के साथ काम

बॉलीवुड में सर्वाइव करना आसान नहीं
Hindi

बॉलीवुड में सर्वाइव करना आसान नहीं

बॉलीवुड में सर्वाइव करना हर किसी के बस की बात नहीं है। फिल्मों में जो छोटे-मोटे रोल करते हैं, उनके लिए इंडस्ट्री में खुद को खड़ा करना आसान नहीं है। इन्हीं में से एक है सावी सिद्धू।

Image credits: instagram
सावी सिद्धू ने किए साइड रोल
Hindi

सावी सिद्धू ने किए साइड रोल

सावी सिद्धू ने कई फिल्मों में साइड रोल किए। उन्होंने यशराज फिल्म्स और सुभाष घई के साथ काम किया। फिर एक दिन ऐसा आया जब उन्हें काम मिलना मुश्किल हो गया। 

Image credits: instagram
सावी सिद्धू ने सुपरस्टार्स संग किया काम
Hindi

सावी सिद्धू ने सुपरस्टार्स संग किया काम

सावी सिद्धू ने अक्षय कुमार, ऋषि कपूर, आयुष्मान खुराना, डिंपल कपाड़िया जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। फिल्मों में साइड से उनकी कमाई होती थी।

Image credits: instagram
Hindi

इन फिल्मों में किया सावी सिद्धू ने काम

सावी सिद्धू ने गुलाल, पटियाला हाउस, पांच, ब्लैक फ्राइडे और बेवकूफियां जैसी फिल्मों में काम किया। फिर धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

पाई-पाई को मोहताज सावी सिद्धू

फिल्मों में काम न मिलने के कारण सावी सिद्धू ने कई जगह नौकरी की तलाश की लेकिन कुछ नहीं हो पाया। वे पाई-पाई को मोहताज हो गए। आखिरकार उन्हें वॉचमैन की नौकरी करनी पड़ी। 

Image credits: instagram
Hindi

सावी सिद्धू ने बयां किया था दर्द

सावी सिद्धू ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने बताया था कि काम ना मिलने के कारण और परिवार का पेट पालने के लिए सिक्योरिटी गार्ड का काम करना पड़ा।

Image credits: instagram
Hindi

अनुराग कश्यप ने की थी मदद

फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में सिद्धू ने बताया कि अपने मुश्किल दिनों में उनकी मुलाकात डायरेक्टर अनुराग कश्यप से हुई थी। अनुराग ने उन्हें अपनी फिल्म पांच में काम भी दिया था।

Image credits: instagram

बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन औंधे मुंह गिरी फाइटर, किया इतने करोड़ का बिजनेस

कौन है ये एक्ट्रेस जो खुद को स्क्रीन पर देख नहीं पहचान पाई, शॉकिंग वजह

पीएम मोदी की एक अपील और बॉलीवुड कपल ने बदल दिया शादी का पूरा प्लान

शादी कर रही ANIMAL हसीना तृप्ति डिमरी! होने वाले पति को लेकर खुलासा