Ranbir Kapoor से पहले इन 5 Celebs ने चुराया था Alia Bhatt का दिल
Hindi

Ranbir Kapoor से पहले इन 5 Celebs ने चुराया था Alia Bhatt का दिल

​अली दादरकर
Hindi

​अली दादरकर

आलिया भट्ट ने जब बॉलीवुड में कदम नहीं रखा था, तब से उनकी और अली दादरकर के अफेयर की खबरें वायरल हो रही थीं। हालांकि, बाद में वो अलग हो गए थे।

Image credits: Social Media
​सिद्धार्थ मल्होत्रा
Hindi

​सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर' की शूटिंग के दौरान खबरें आई थीं कि आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रहे थे।

Image credits: Social Media
वरुण धवन
Hindi

वरुण धवन

सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद आलिया भट्ट का नाम वरुण धवन से जुड़ा। हालांकि, दोनों ने कभी इन रूमर्स पर चुप्पी नहीं तोड़ी।

Image credits: Social Media
Hindi

​कविन मित्तल

इस लिस्ट में ​कविन मित्तल का नाम भी शामिल हैं। कहा जा रहा था कि दोनों का अफेयर चल रहा है, लेकिन दोनों ने इस पर कभी रिएक्ट नहीं किया।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर

इन सबके बाद आलिया भट्ट को रणबीर कपूर से प्यार हुआ और फिर दोनों ने साल 2022 में शादी कर ली। इस शादी से कपल की एक बेटी है, जिसका नाम राहा है।

Image credits: Social Media

3 महीने में 3 फ़िल्में! कौन है ये धांसू एक्ट्रेस?

VIDEO: फैशन शो में तलवार लेकर पहुंची एक्ट्रेस, पहले भी रही विवादों में

क्या Mouni Roy ने सही में कराई प्लास्टिक सर्जरी, ट्रोलिंग पर दिया जवाब

पाक एक्टर्स की भारत में हो एंट्री? एक्ट्रेस को उधर जाने से नहीं गुरेज