पाक एक्टर्स की भारत में हो एंट्री? एक्ट्रेस को उधर जाने से नहीं गुरेज
Hindi

पाक एक्टर्स की भारत में हो एंट्री? एक्ट्रेस को उधर जाने से नहीं गुरेज

अबीर- गुलाल की रिलीज पर आया सुष्मिता का रिएक्शन
Hindi

अबीर- गुलाल की रिलीज पर आया सुष्मिता का रिएक्शन

सुष्मिता सेन ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की मूवी को भारत में रिलीज किए जाने पर रिएक्ट किया है।

Image credits: Instagram
पाक एक्टर की बैक डोर से हो रही भारत में एंट्री
Hindi

पाक एक्टर की बैक डोर से हो रही भारत में एंट्री

इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में सुष्मिता सेन ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें यह सब नहीं पता।

Image credits: Instagram
रचनात्मकता की सीमाएं नहीं
Hindi

रचनात्मकता की सीमाएं नहीं

सुष्मिता सेन आगे कहा कि "मुझे सिर्फ़ यह पता है कि Skills और creativity में कोई सीमा नहीं होनी चाहिए।"

Image credits: Instagram
Hindi

खेल-फिल्मों को दायरे में समेटना ठीक नहीं

सुष्मिता ने अपनी बात को और क्लियर करते हुए कहा कि खेल और क्रिएटविटी ही ऐसे फील्ड हैं, जहां उनकी बहुत हद तक स्वतंत्रता होती है।"

Image credits: Instagram
Hindi

कलाकारों के लिए ना हो बंदिशें

मैं हूं ना एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह सभी के लिए यहीं चाहती हैं, उनका मानना ​​​​है कि इसमें कोई सीमा नहीं होनी चाहिए ।

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तान भी जाने को तैयार सुष्मिता?

सुष्मिता सेन से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिला तो क्या वह पाकिस्तानी मूवी में काम करेंगी। उन्होंने जवाब दिया कि वह हमेशा एक अच्छी फिल्म करेंगी चाहे वह कहीं से भी हो।

Image credits: Instagram
Hindi

पाक एक्टर फवाद खान की भारत में वापसी!

अप्रैल 2025 में अबीर गुलाल के मेकर ने फिल्म का टीज़र शेयर किया था। यह लंदन में सेट की गई एक लव स्टोरी है।

Image credits: instagram
Hindi

फवाद खान की मूवी के लिए फैंस एक्साइटेड

अबीर में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की जोड़ी है। टीजर में कार में रोमांटिक पलों को दिखाया गया था।

Image credits: instagram

क्या था उस सब्जी में जिसे देख सतीश कौशिक ने बदला अपना सुसाइड प्लान ?

क्या Sunny Deol पर 'Jaat' का प्रेशर ? एक्टर ने खोला राज !

पहले दिन कितना कमाएगी अक्षय कुमार की Kesari 2? छोड़ेगी Jaat को पीछे!

Video: ऐश्वर्या ने किया अमिताभ को KISS ! बिग बी ने क्यों लगाई डांट ?