सुष्मिता सेन ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की मूवी को भारत में रिलीज किए जाने पर रिएक्ट किया है।
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में सुष्मिता सेन ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उन्हें यह सब नहीं पता।
सुष्मिता सेन आगे कहा कि "मुझे सिर्फ़ यह पता है कि Skills और creativity में कोई सीमा नहीं होनी चाहिए।"
सुष्मिता ने अपनी बात को और क्लियर करते हुए कहा कि खेल और क्रिएटविटी ही ऐसे फील्ड हैं, जहां उनकी बहुत हद तक स्वतंत्रता होती है।"
मैं हूं ना एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह सभी के लिए यहीं चाहती हैं, उनका मानना है कि इसमें कोई सीमा नहीं होनी चाहिए ।
सुष्मिता सेन से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिला तो क्या वह पाकिस्तानी मूवी में काम करेंगी। उन्होंने जवाब दिया कि वह हमेशा एक अच्छी फिल्म करेंगी चाहे वह कहीं से भी हो।
अप्रैल 2025 में अबीर गुलाल के मेकर ने फिल्म का टीज़र शेयर किया था। यह लंदन में सेट की गई एक लव स्टोरी है।
अबीर में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की जोड़ी है। टीजर में कार में रोमांटिक पलों को दिखाया गया था।