पहले दिन कितना कमाएगी अक्षय कुमार की Kesari 2? छोड़ेगी Jaat को पीछे!
Bollywood Apr 12 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर आ रही अक्षय कुमार की नई फिल्म
अक्षय कुमार की नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी 'केसरी चैप्टर 2'!
कयास लगाए जा रहे हैं कि 'केसरी चैप्टर 2' पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी। यह फिल्म अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'स्काई फोर्स' के पहले दिन के कलेक्शन को पछाड़ सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
'केसरी चैप्टर 2' पहले दिन कितनी कमाई करेगी?
कोइमोइ की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन 'केसरी चैप्टर 2' 15-20 करोड़ रुपए के बीच कमा सकती है। ऐसा हुआ तो ‘स्काई फोर्स’ को नीचे धकेल यह 2025 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
'स्काई फोर्स' और 'जाट' को पीछे छोड़ेगी 'केसरी चैप्टर 2'
माना जा रहा है कि 'केसरी चैप्टर 2' अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और सनी देओल की ‘जाट’ के ओपनिंग कलेक्शन को पछाड़ेगी। दोनों फिल्मों ने पहले दिन क्रमशः 15.30 CR और 9.62 CR कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
2025 की अब तक की 5 सबसे बड़ी ओपनर
अभी 2025 की Top 5 सबसे बड़ी ओपनर में 'छावा', 'सिकंदर', 'स्काई फोर्स', 'जाट' और 'देवा' हैं, जिनकी पहले दिन की कमाई क्रमशः 33.10 CR, 30.06 CR, 15.30 CR, 9.62 CR और 5,78 CR रही।
Image credits: Social Media
Hindi
'केसरी चैप्टर 2' की स्टार कास्ट?
'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन. अनन्या पांडे, रेजिना कैसेंड्रा की भी अहम् भूमिका है। फिल्म एडवोकेट सी. शंकर नायर और जलियांवाला बाग़ की अनसुनी कहानी दिखाएगी।