क्या King Charles, ब्रिटिश सरकार मांगेंगे माफी? Akshay Kumar का दावा !
Hindi

क्या King Charles, ब्रिटिश सरकार मांगेंगे माफी? Akshay Kumar का दावा !

केसरी चैप्टर 2 की रिलीज
Hindi

केसरी चैप्टर 2 की रिलीज

अक्षय कुमार की अवेटेड मूवी केसरी 2, 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही हैं।  इसमें जलियावाला बाग नरसंहार और उसके बाद की कानूनी लड़ाई को दिखााया गया है।

Image credits: @Akshay Kumar
बैरिस्टर की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार
Hindi

बैरिस्टर की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 में बैरिस्टर सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है जो 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए दोषी जनरल डायर और ब्रिटिश क्राउन के खिलाफ मुकदमा लड़ते हैं।

Image credits: @Akshay Kumar
अंग्रेजों को पछतावा करना जरुरी
Hindi

अंग्रेजों को पछतावा करना जरुरी

अक्षय कुमार चाहते हैं कि ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स उनकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 देखें और ‘अपनी गलती का एहसास करें’।

Image credits: @Akshay Kumar
Hindi

दादा ने पिता को सुनाई थी खौफनाक दास्तां

केसरी चैप्टर 2 के प्रमोशन के दौरान, अक्षय ने याद किया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें जलियावाला  की घटना के बारे में बताते थे। बचपन से उन्हें इसके खिलाफ गुस्सा है।

Image credits: @Akshay Kumar
Hindi

अक्षय चाहते हैं कि ब्रिटिश सरकार केसरी चैप्टर 2 देखे

अक्षय ने कहा कि वे यहां भीख का कटोरा लेकर यह कहने नहीं आए हैं कि 'उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए'। मैं चाहता हूं कि वे कम से कम यह फिल्म देखें और अपनी गलती का एहसास करें।

Image credits: @Akshay Kumar
Hindi

अंग्रेज अब खुद नहीं देख पाएंगे इतना जुल्म

अक्षय ने कहा कि माफी तो उनके मुंह से अपने आप निकल आएगी। हम चाहते हैं वे यह फिल्म देखें। 

Image credits: @Akshay Kumar
Hindi

अक्षय कुमार अंग्रेजों को दिखाना चाहते हैं सच

अक्षय ने कहा कि,  मैं चाहता हूं कि ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स यह फिल्म देखें। उन्हें देखना चाहिए कि क्या हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

आर माधवन, अनन्या पांडे का अहम रोल

फिल्म में अनन्या पांडे एक लॉ स्टूडेंट की भूमिका में हैं और आर माधवन नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं। केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है।

Image credits: @Akshay Kumar

Box Office पर Jaat ने मचाया तहलका, दो दिन में कमाए इतने करोड़

क्यों हुआ रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण का ब्रेकअप, नीतू कपूर ने खोला राज

कॉन्फिडेंस+तेवर, अक्षय कुमार की पहली हीरोइन ने मुंडवाया सिर, 7 PHOTOS

घर हो तो ऐसा ! इस आलीशान बंगले में रहते हैं Sunny Deol, देखें Photos