अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांतिप्रिया ने अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने नए लुक के साथ अपनी फोटोज भी शेयर की है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म सौगंध से डेब्यू किया था। हालांकि, 1991 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस महाडिजास्टर साबित हुई थी।
शांतिप्रिया ने सिर मुंडवाने की वजह भी शेयर की है। उन्होंने लिखा- “मैंने अपना सिर मुंडवाया और ऐसा करना मुझे अच्छा फील करा रहा है।”
शांतिप्रिया ने आगे लिखा- “महिला होने के कारण अक्सर हमारी सीमाएं तय रहती और नियमों का पालन करना पड़ता है। खुद को पिंजरे में बंद कर रखना पड़ता है।”
शांतिप्रिया ने आगे लिखा- "इस बदलाव के साथ मैंने खुद को आजाद कर लिया है, सीमाएं तोड़ दी हैं। दुनिया द्वारा हमारे लिए तय किए गए ब्यूटी स्टैंडर्ड को तोड़ दिया है।"
शांतिप्रिया ने जैसे ही सिर मुंडवाने वाली फोटोज शेयर की फैन्स शॉक्ड रह गए। लोग उनसे कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। वहीं, कुछ उनकी हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं।