कॉन्फिडेंस+तेवर, अक्षय कुमार की पहली हीरोइन ने मुंडवाया सिर, 7 PHOTOS
Hindi

कॉन्फिडेंस+तेवर, अक्षय कुमार की पहली हीरोइन ने मुंडवाया सिर, 7 PHOTOS

शांतिप्रिया ने मुंडवा सिर
Hindi

शांतिप्रिया ने मुंडवा सिर

अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांतिप्रिया ने अपना सिर मुंडवा लिया है। उन्होंने नए लुक के साथ अपनी फोटोज भी शेयर की है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Image credits: instagram
अक्षय कुमार संग किया था डेब्यू
Hindi

अक्षय कुमार संग किया था डेब्यू

बता दें कि शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म सौगंध से डेब्यू किया था। हालांकि, 1991 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस महाडिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: instagram
क्यों मुंडवाया शांतिप्रिया ने सिर
Hindi

क्यों मुंडवाया शांतिप्रिया ने सिर

शांतिप्रिया ने सिर मुंडवाने की वजह भी शेयर की है। उन्होंने लिखा- “मैंने अपना सिर मुंडवाया और ऐसा करना मुझे अच्छा फील करा रहा है।” 

Image credits: instagram
Hindi

शांतिप्रिया का छलका दर्द

शांतिप्रिया ने आगे लिखा- “महिला होने के कारण अक्सर हमारी सीमाएं तय रहती और नियमों का पालन करना पड़ता है। खुद को पिंजरे में बंद कर रखना पड़ता है।”

Image credits: instagram
Hindi

सीमाएं तोड़ दी हैं- शांतिप्रिया

शांतिप्रिया ने आगे लिखा- "इस बदलाव के साथ मैंने खुद को आजाद कर लिया है, सीमाएं तोड़ दी हैं। दुनिया द्वारा हमारे लिए तय किए गए ब्यूटी स्टैंडर्ड को तोड़ दिया है।"

Image credits: instagram
Hindi

शांतिप्रिया के सिर मंडवाने पर फैन्स शॉक्ड

शांतिप्रिया ने जैसे ही सिर मुंडवाने वाली फोटोज शेयर की फैन्स शॉक्ड रह गए। लोग उनसे कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। वहीं, कुछ उनकी हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं। 

Image credits: instagram

घर हो तो ऐसा ! इस आलीशान बंगले में रहते हैं Sunny Deol, देखें Photos

बुढ़ापे पर हावी जवानी, 55+ में भी हसीन दिखती हैं सनी देओल की 8 हीरोइन

वो डायरेक्टर जो रोमांटिक फिल्मों का गुरू, क्लासिक हैं ये 5 मूवी

SRK की 'King' अपडेट: सुहाना संग शूटिंग इस दिन से ! क्या होगा खास?