सनी देओल की फिल्म 'जाट' रिलीज के बाद से ही खूब तहलका मचा रही है। इसने साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
सनी देओल की 'जाट' को ओपनिंग डे पर महावीर जयंती की छुट्टी होने का फायदा मिला था। इसने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ की कमाई की थी।
वहीं रिलीज के दूसरे दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में 'जाट' ने 2 दिनों में कुल 16.50 करोड़ की कमाई की है।
वहीं अब मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा और फिल्म की कमाई में तेजी आएगी। इसके बाद सोमवार को अंबेडकर जयंती की छुट्टी है, जिसकी वजह से फिल्म खूब कमाई करेगी।
आपको बता दें 'जाट' 100 करोड़ रुपए में बनी है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा सयानी खेर, रेजिना कैसांद्रा और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं।