क्या था उस सब्जी में जिसे देख सतीश कौशिक ने बदला अपना सुसाइड प्लान ?
Bollywood Apr 12 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
सतीश कौशिक की बर्थ एनीवर्सरी
दिवंगत सतीश कौशिक का 13 अप्रैल को बर्थडे होता है। भले वे इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोगोों के दिलों में जिंदा हैं।
Image credits: social media
Hindi
शबाना आजमी ने सुनाया किस्सा
शबाना आजमी ने एक इवेंट में सतीश कौशिक के बारे में एक बड़ा रोचक किस्सा सुनाया था। जो उन्होंने एक्ट्रेस को बताया था।
Image credits: social media
Hindi
रूप की रानी चोरों का राजा को किया डायरेक्ट
रूप की रानी चोरों का राजा मूवी फ्लॉप होने का जिम्मेदार सतीश खुद को मानते थे। उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था।
Image credits: social media
Hindi
शबनाा कौशिक को बताती थी दुखी आत्मा
सतीश कौशिक ने मजाकिया अंदाज में शबाना को बताया था कि एक बार तो उन्होंने अपनी बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड करने का मन बनाया था।
Image credits: social media
Hindi
सब्जी बनता देख बदला मन
सतीश कौशिक ने बताया था कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आलू- बैंगन की सब्जी बन रही थी। वे उसे खराब नहीं करना चाहते थे। इसलिए सुसाइड कैंसिल कर दिया था। .
Image credits: social media
Hindi
सतीश कौशिक ने हंसते खेलते छोड़ी दुनिया
सतीश कौशिक होली सेलीब्रेट करने दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद 9 मार्च 2023 को उनका देहांत हो गया था। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया गया था।