क्या था उस सब्जी में जिसे देख सतीश कौशिक ने बदला अपना सुसाइड प्लान ?
Hindi

क्या था उस सब्जी में जिसे देख सतीश कौशिक ने बदला अपना सुसाइड प्लान ?

Hindi

सतीश कौशिक की बर्थ एनीवर्सरी

दिवंगत सतीश कौशिक का 13 अप्रैल को बर्थडे होता है। भले वे इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोगोों के दिलों में जिंदा हैं।

Image credits: social media
Hindi

शबाना आजमी ने सुनाया किस्सा

शबाना आजमी ने एक इवेंट में सतीश कौशिक के बारे में एक बड़ा रोचक किस्सा सुनाया था। जो उन्होंने एक्ट्रेस को बताया था।

Image credits: social media
Hindi

रूप की रानी चोरों का राजा को किया डायरेक्ट

रूप की रानी चोरों का राजा मूवी फ्लॉप होने का जिम्मेदार सतीश खुद को मानते थे। उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था।

Image credits: social media
Hindi

शबनाा कौशिक को बताती थी दुखी आत्मा

सतीश कौशिक ने मजाकिया अंदाज में शबाना को बताया था कि एक बार तो उन्होंने अपनी बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड करने का मन बनाया था।

Image credits: social media
Hindi

सब्जी बनता देख बदला मन

सतीश कौशिक ने बताया था कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आलू- बैंगन की सब्जी बन रही थी। वे उसे खराब नहीं करना चाहते थे। इसलिए सुसाइड कैंसिल कर दिया था। .

Image credits: social media
Hindi

सतीश कौशिक ने हंसते खेलते छोड़ी दुनिया

सतीश कौशिक होली सेलीब्रेट करने दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद 9 मार्च 2023 को उनका देहांत हो गया था। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया गया था।

Image credits: social media

क्या Sunny Deol पर 'Jaat' का प्रेशर ? एक्टर ने खोला राज !

पहले दिन कितना कमाएगी अक्षय कुमार की Kesari 2? छोड़ेगी Jaat को पीछे!

Video: ऐश्वर्या ने किया अमिताभ को KISS ! बिग बी ने क्यों लगाई डांट ?

क्या King Charles, ब्रिटिश सरकार मांगेंगे माफी? Akshay Kumar का दावा !