Hindi

क्या Sunny Deol पर 'Jaat' का प्रेशर ? एक्टर ने खोला राज !

Hindi

गदर 2 ने मचाया था कोहराम

सनी देओल ने 2023 में गदर 2 के साथ थिएटर में जोरदार वापसी की थी, ये एक्टर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे।

Image credits: Social Media
Hindi

जाट की धीमी शुरुआत

सनी देओल की अवेटेड मूवी जाट 10 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी।  बीते दो दिनों में फिल्म रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। 

Image credits: Social Media
Hindi

सनी देओल ने बताईदिल की बात

Bollywood Life को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने अपनी नई मूवी की रिलीज और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से होने वाले प्रेशर पर बात की है।

Image credits: Social Media
Hindi

जाट के कलेकशन पर बोले सनी देओल

सनी देओल से पूछा गया कि गदर 2 की ग्रेंड सक्सेस के बाद क्या आपको जाट के लिए दवाब महसूस कर रहे हैं। इसपर घायल एक्टर ने सधा हुआ जवाब दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सनी देओल ने कहा-

मैंने अपने लिए कभी भी दबाव नहीं लिया है, लेकिन अब कोई सुई चुभो ही देता  है कि प्रेशर लो।  दरअसल अब रिलीज पर इतने चर्चे होने लगे हैं कि आदमी घबराने लग जाता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

हमारा काम अच्छी एक्टिंग करना है : सनी देओल

सनी ने कहा, "मैंने तो बस पिक्चर में काम किया है, उम्मीद है कि लोगो को अच्छी लगेगी। पर वो फिगर कहां आएगा, हम इसके बारे में कैसे सोच सकते हैं?

Image credits: Social Media
Hindi

आसपास के लोग बना देते हैं प्रेशर

सनी देओल ने कहा कि जब हम फिल्मों की कमाई बारे में बात करते हैं तो हर दिन आने वाले आंकड़े देखकर हमें चिंता होने लगती है।

Image credits: Mythri Movie Makers
Hindi

जाट की दो दिन की कमाई

जाट ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कोई बहुत बड़ा कलेक्शन नहीं किया है। शुरुआती दो दिनों में इस मूवी ने महज 22 करोड़ की कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

रणदीप हुड्डा बने खूूंकार विलेन

जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम किरदार निभाए हैं।

Image credits: Social Media

पहले दिन कितना कमाएगी अक्षय कुमार की Kesari 2? छोड़ेगी Jaat को पीछे!

Video: ऐश्वर्या ने किया अमिताभ को KISS ! बिग बी ने क्यों लगाई डांट ?

क्या King Charles, ब्रिटिश सरकार मांगेंगे माफी? Akshay Kumar का दावा !

Box Office पर Jaat ने मचाया तहलका, दो दिन में कमाए इतने करोड़