क्या Sunny Deol पर 'Jaat' का प्रेशर ? एक्टर ने खोला राज !
Bollywood Apr 12 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
गदर 2 ने मचाया था कोहराम
सनी देओल ने 2023 में गदर 2 के साथ थिएटर में जोरदार वापसी की थी, ये एक्टर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
Image credits: Social Media
Hindi
जाट की धीमी शुरुआत
सनी देओल की अवेटेड मूवी जाट 10 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी। बीते दो दिनों में फिल्म रफ्तार नहीं पकड़ पाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
सनी देओल ने बताईदिल की बात
Bollywood Life को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने अपनी नई मूवी की रिलीज और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से होने वाले प्रेशर पर बात की है।
Image credits: Social Media
Hindi
जाट के कलेकशन पर बोले सनी देओल
सनी देओल से पूछा गया कि गदर 2 की ग्रेंड सक्सेस के बाद क्या आपको जाट के लिए दवाब महसूस कर रहे हैं। इसपर घायल एक्टर ने सधा हुआ जवाब दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
सनी देओल ने कहा-
मैंने अपने लिए कभी भी दबाव नहीं लिया है, लेकिन अब कोई सुई चुभो ही देता है कि प्रेशर लो। दरअसल अब रिलीज पर इतने चर्चे होने लगे हैं कि आदमी घबराने लग जाता है।"
Image credits: Social Media
Hindi
हमारा काम अच्छी एक्टिंग करना है : सनी देओल
सनी ने कहा, "मैंने तो बस पिक्चर में काम किया है, उम्मीद है कि लोगो को अच्छी लगेगी। पर वो फिगर कहां आएगा, हम इसके बारे में कैसे सोच सकते हैं?
Image credits: Social Media
Hindi
आसपास के लोग बना देते हैं प्रेशर
सनी देओल ने कहा कि जब हम फिल्मों की कमाई बारे में बात करते हैं तो हर दिन आने वाले आंकड़े देखकर हमें चिंता होने लगती है।
Image credits: Mythri Movie Makers
Hindi
जाट की दो दिन की कमाई
जाट ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कोई बहुत बड़ा कलेक्शन नहीं किया है। शुरुआती दो दिनों में इस मूवी ने महज 22 करोड़ की कमाई की है।
Image credits: Social Media
Hindi
रणदीप हुड्डा बने खूूंकार विलेन
जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। इसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने अहम किरदार निभाए हैं।