Hindi

शादी में तीसरे की वजह बर्बाद हुई इन STAR की लाइफ, लिस्ट देख लगेगा झटका

Hindi

जया बच्चन - अमिताभ बच्चन - रेखा

अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है। जया से शादीशुदा होने के बाद भी अमिताभ का दिल रेखा पर आ गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार - ट्विंकल खन्ना - प्रियंका चोपड़ा

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने शादी की थी, लेकिन फिर फिल्म 'एतराज' की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार का दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गया। लेकिन फिर उन्होंने पीसी से दूरी बना ली।

Image credits: Social Media
Hindi

सुजैन खान - ऋतिक रोशन - सबा आजाद

ऋतिक रोशन-सुजैन खान ने शादी के 14 साल बाद तलाक ले लिया था। इसकी वजह ऋतिक की जिंदगी में किसी और लड़की की एंट्री बताया जाता है। वहीं फिर कुछ साल बाद ऋतिक की लाइफ में सबा आजाद आ गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रीदेवी - बोनी कपूर- मोना शौरी

बोनी कपूर की पहली शादी मोना शौरी से हुई थी, लेकिन श्रीदेवी की वजह से वो अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने श्रीदेवी से शादी कर ली।

Image credits: Social Media
Hindi

नागा चैतन्य - सामंथा रुथ प्रभु - शोभिता धुलिपाला

नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से पहली शादी की थी, लेकिन फिर नागा ने तलाक लेकर शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली।

Image credits: Social Media
Hindi

रानी मुखर्जी - आदित्य चोपड़ा - पायल खन्ना

आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी से दूसरी शादी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य ने अपनी पहली पत्नी पायल खन्ना को रानी मुखर्जी की वजह से छोड़ा था।

Image credits: Social Media

वो स्टार किड, जिसने 27 साल में की 34 फिल्म, 2 को छोड़ सभी महाडिजास्टर

Bhool Chuk Maaf Day 5: राजकुमार राव की फिल्म ने फिर मारा बड़ा हाथ

Deepika Padukone ने ठुकराई 7 फिल्में, इनमें 2 सलमान खान और एक SRK की

2025 के सबसे अमीर Actors की लिस्ट आई सामने, जानें No.1 पर कौन?