Hindi

किसी महल से कम नहीं है माधुरी दीक्षित का आलीशान घर, देखें PHOTOS

Hindi

माधुरी का है बेहद खूबसूरत घर

माधुरी दिक्षित बहुत लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनका मुंबई में आलीशान घर है, जो बेहद खूबसूरत है। उनके घर में सिंपल और लाइट कलर के फर्नीचर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे बना माधुरी का घर क्लासी

माधुरी के घर में वुडन फ्लोरिंग है, जो उनके घर के लुक रो बहुत क्लासी बनाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

माधुरी के घर का किचन है स्पेशियस

माधुरी के घर में उनका किचन भी बेहद स्पेशियस है, जहां वो खूब मन से अपने परिवार के लिए खाना बनाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसा है माधुरी के घर का डाइनिंग एरिया

माधुरी के घर का डाइनिंग एरिया भी काफी बड़ा है। इस जगह पर कई लोग एक साथ खाना खा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसी है माधुरी के घर की बालकनी

माधुरी के इस घर में काफी बड़ी बालकनी है, जहां से वो समुद्र के नजारे का लुफ्त उठाती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

माधुरी का बेडरूम है काफी सिंपल

माधुरी का बेड रूम काफी सिंपल है। वो अक्सर इस खूबसूरत कमरे की झलक शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

माधुरी के घर में है जिम

माधुरी के फिटनेस के राज बात करें, तो वो जिम में खूब एक्सरसाइज करती हैं। इस वजह से उन्होंने अपने घर में जिम बनवा रखा है।

Image credits: Social Media

BO पर यह जोड़ियां गदर मचाने को हैं तैयार, क्या बन पाएंगी सबकी फेवरेट

बस 1 काम कर दे सलमान खान तो बख्स देंगे जान, बिश्नोई समाज हेड का फरमान

2024 में 6 हिंदी फ़िल्में 100 CR क्लब में पहुंचीं, BMCM ने भी बनाई जगह

देश की 10 महंगी फिल्में, 4 की लागत में बन जाए सालभर की लो बजट MOVIES