Hindi

असली सोना लगे लहंगे में हुई राधिका मर्चेंट की विदाई़, करोड़ों में कीमत

Hindi

12 जुलाई को हुई अनंत-राधिका की शादी

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। इस खास मौके पर राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

राधिका ने पहना मनीष मल्होत्रा का लहंगा

राधिका ने अपनी विदाई में रेड कलर का लहंगा पहना, जिसमें वो काफी रॉल लग रही थीं। इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

राधिका ने लहंगे के साथ पहनी यह ज्वेलरी

राधिका ने इस लहंगे को पन्ने और हीरे से लदे हुए गहने के साथ कैरी किया था। इस लहंगे की खास बात तो यह है कि इसमें असली सोने के तारों से पारंपरिक कारचोबी एम्ब्रॉयडरी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

राधिका के लहंगे पर था गोल्ड वर्क

इस पर भी गोल्ड वर्क किया गया था। वहीं इसकी कारीगरी 19वीं सदी के गुजरात में मशहूर स्टिच से प्रेरित थी।

Image credits: Social Media
Hindi

राधिका का लहंगे के साथ कैरी किया गुलाबी दुपट्टा

राधिका ने इस लहंगे के साथ गुलाबी कलर के बनारसी दुपट्टे को कैरी किया था। ऐसे में यह पूरे लुक के साथ मिलकर ये डीटेल काफी ड्रीमी इफेक्ट क्रिएट कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

वायरल हुई राधिका की फोटोज

अब राधिका की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि राधिका का लहंगा करोड़ों रुपए का होगा।

Image credits: Social Media

ओपनिंग डे पर फुस्स हुई सरफिरा, पहले दिन महज इतने करोड़ का किया कलेक्शन

AR wedding : पार्टी में पहुंचे ये पावर कपल, दिखी बेहतरीन केमेस्ट्री

अंबानी की पार्टी में DP का जलवा, RED ड्रेस में दिखीं ये एक्ट्रेस

AR wedding: SRK, संजय दत्त का रॉयल लुक, ये एक्टर भी नहीं दिखे उन्नीस