असली सोना लगे लहंगे में हुई राधिका मर्चेंट की विदाई़, करोड़ों में कीमत
Bollywood Jul 13 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
12 जुलाई को हुई अनंत-राधिका की शादी
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। इस खास मौके पर राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
राधिका ने पहना मनीष मल्होत्रा का लहंगा
राधिका ने अपनी विदाई में रेड कलर का लहंगा पहना, जिसमें वो काफी रॉल लग रही थीं। इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
राधिका ने लहंगे के साथ पहनी यह ज्वेलरी
राधिका ने इस लहंगे को पन्ने और हीरे से लदे हुए गहने के साथ कैरी किया था। इस लहंगे की खास बात तो यह है कि इसमें असली सोने के तारों से पारंपरिक कारचोबी एम्ब्रॉयडरी हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
राधिका के लहंगे पर था गोल्ड वर्क
इस पर भी गोल्ड वर्क किया गया था। वहीं इसकी कारीगरी 19वीं सदी के गुजरात में मशहूर स्टिच से प्रेरित थी।
Image credits: Social Media
Hindi
राधिका का लहंगे के साथ कैरी किया गुलाबी दुपट्टा
राधिका ने इस लहंगे के साथ गुलाबी कलर के बनारसी दुपट्टे को कैरी किया था। ऐसे में यह पूरे लुक के साथ मिलकर ये डीटेल काफी ड्रीमी इफेक्ट क्रिएट कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
वायरल हुई राधिका की फोटोज
अब राधिका की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि राधिका का लहंगा करोड़ों रुपए का होगा।