सुपरस्टार शाहरुख़ खान को बुधवार की सुबह अहमदावाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनके फैन्स चिंता में पड़ गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाहरुख़ खान को लू लग गई थी, जिसके कारण वे बीमार पड़ गए थे। इसीलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से ट्रीटमेंट के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
दरअसल, अहमदाबाद में मंगलवार को आईपीएल प्लेऑफ मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइज हैदराबाद (SRH)के बीच था। KKR शाहरुख़ की टीम है और इसीलिए वे भी वहां पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को मैच ख़त्म होने के बाद शाहरुख़ देर रात वस्त्रपुर स्थित ITC नर्मदा होटल पहुंचे। लेकिन उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें सुबह अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
बताया जा रहा है कि 58 साल के शाहरुख़ खान की हालत में अब सुधार है और वे स्थिर हैं। हालांकि, रिकवरी के बावजूद उन्होंने अपनी मुंबई वापसी फिलहाल के लिए टाल दी है।
इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शाहरुख़ खान बीते दो दिन से अहमदाबाद में हैं। बुधवार को उन्हें मुंबई वापस लौटना था। लेकिन उन्होंने अपना शेड्यूल पोस्टपोन कर दिया है।
शाहरुख़ खान 2023 में तीन हिट फिल्मों 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' में दिखे थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें 'किंग' शामिल है, जिसमें वे डॉन के किरदार में नज़र आएंगे।