कटरीना-करीना कपूर तक, जानिए कितनी है B-Town सेलेब्स के परफ्यूम की कीमत
Bollywood May 22 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
कीमती परफ्यूम लगाती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को परफ्यूम खूब पसंद होता है और इस वजह से वो कई बड़े ब्रॉड के कीमती परफ्यूम लगाती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी हसीनाएं कीमती परफ्यूम लगाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ फॉर हर बाय नार्सिसो रोड्रिग्ज का परफ्यूम लगाती हैं, जिसकी कीमत 5,450 रुपए है।
Image credits: Social Media
Hindi
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान को जीन पॉल गॉल्टियर क्लासिक लगाती हैं, जिसकी कीमत 50 ML कीमत 5,000 रुपए है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन क्लिनिक हैप्पी परफ्यूम लगाती हैं। इसकी 100 एमएल की कीमत 4,000 रुपए है।
Image credits: Social Media
Hindi
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वो भी फॉर हर बाय नार्सिसो रोड्रिग्ज लगाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी की माइकल कोर्स वुमन इओ डी परफम का परफ्यूम लगाती हैं। इसकी 100 मिली लीटर की बोतल 8,800 रुपए की आती है।