Hindi

बंगला-करोड़ों की जायजाद है सुहाना खान के पास, लग्जरी कारों का है खजाना

Hindi

24 साल की हुई सुहाना खान

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 24 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 2000 में मुंबई में हुआ था। सुहाना का बचपन से सपना था कि वह भी अपने पापा की तरह एक्टिंग फील्ड में करियर बनाए।

Image credits: Suhana Khan instagram
Hindi

करोड़ों की मालकिन है सुहाना खान

शाहरुख खान तो करोड़पति हैं ही साथ ही उनकी बेटी सुहाना भी कम नहीं है। कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो सुहाना करीब 13 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।

Image credits: Suhana Khan instagram
Hindi

सुहाना खान का बंगला

सुहाना खान 24 साल की उम्र में करोड़ों के आलीशान बंगले की मालकिन है। न्यूयॉर्क में उनका अपना बंगला है। वहीं, अलीबाग में 10 करोड़ की जमीन है।

Image credits: Suhana Khan instagram
Hindi

सुहाना खान का कार कलेक्शन

सुहाना खान को गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास रेंज रोवर और लेंबोर्गिनी जैसी कारें हैं। इन कारों की कीमत करोड़ों में है।

Image credits: Suhana Khan instagram
Hindi

सुहाना खान की लग्जरी लाइफस्टाइल

सुहाना खान लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं। उनके पास महंगे कपड़े, ज्वैलरी, ब्रांडेड बैग्स हैं। सुहाना अक्सर अपने दोस्तों के साथ विदेशों में वेकेशन मनाती नजर आती हैं।

Image credits: Suhana Khan instagram
Hindi

सुहाना खान का बॉलीवुड डेब्यू

सुहाना खान ने डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई था। हालांकि, फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। 

Image credits: Suhana Khan instagram
Hindi

पापा के साथ फिल्म में सुहाना खान

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान पापा शाहरुख के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू होगी।

Image credits: Suhana Khan instagram
Hindi

सुहाना खान की कमाई

सुहाना खान कुछ ब्यूटी प्रोडक्टस की ब्रांड एम्बेसडर है। इनके ऐड्स से वे करोड़ों की कमाई करती हैं। इसके अलावा अन्य एंड्रोसमेंट्स से भी कमाती हैं।

Image credits: Suhana Khan instagram

Suhana Khan के BF के लिए SRK की 7 शर्तें, बेटी के लिए जेल जाने तैयार

8 फिल्मों से BO पर दबंगाई दिखाएंगे संजय दत्त, 2 में बने खूंखार विलेन

8 साल में 4 डिजास्टर,600 CR की मूवी में मिला मौका,Bikini लुक हुआ वायरल

KALKI के प्रमोशन का खर्च इतना कि बन जाए HanuMan, Shaitaan जैसी फ़िल्में