Hindi

KALKI के प्रमोशन का खर्च इतना कि बन जाए HanuMan, Shaitaan जैसी फ़िल्में

Hindi

'Kalki 2898 AD' के प्रमोशन में तगड़ा खर्च

प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म 'Kalki 2898 AD' ना केवल निर्माण बजट, बल्कि प्रमोशन के बजट में भी नए बेंचमार्क स्थापित कर रही है। मेकर्स इसे लोगों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

Image credits: Social Media
Hindi

Kalki के 12 सेकंड के ऐड पर 3 करोड़ का खर्च!

IPL मैचों के दौरान कल्कि का प्रमोशन किया जा रहा है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान महज 12 सेकंड के ऐड के लिए फिल्म के निर्माता 3 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

22 मई को हैदराबाद में Kalki का बड़ा प्रमोशन इवेंट

22 मई को कल्कि के बुज्जी और भैरव नाम के किरदार इंट्रोड्यूस किए जाएंगे। इसके लिए हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में बड़ा इवेंट रखा गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रमोशन के कुल बजट हो सकता है इतने करोड़ रुपए

कयास हैं कि 'Kalki 2898 AD' के प्रमोशन पर कुल 40-60 करोड़ रुपए खर्चकिए जा रहे हैं। अगर ऐसा है तो यह राशि ब्लॉकबस्टर हनुमान (40 CR) और शैतान (50 CR) जैसी फिल्मों के बजट के बराबर है। 

Image credits: Social Media
Hindi

कितना है 'Kalki 2898 AD' का कुल बजट?

रिपोर्ट्स की मानें तो नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898 AD' का निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपए में हुआ है। हालांकि, इसके बजट और प्रमोशन बजट की कहीं आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

Kalki 2898 AD स्टार कास्ट

कल्कि 2898 AD में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन की अहम् भूमिका है। फिल्म 27 जून को रिलीज होने जा रही है।

Image credits: Social Media

ब्रेकअप्स के बाद ऐसा था सलमान का हाल, खास दोस्त रहे एक्टर का खुलासा

ये 8 फ़िल्में ठुकराकर पछताते होंगे संजय दत्त, एक ने तो 2438 करोड़ कमाए!

जानिए किन STARS ने संस्कृत में रखे बच्चों के नाम, लिस्ट में यामी शामिल

क्यों सेकंड हैंड कपड़े पहनता है अक्षय कुमार का 21 साल का बेटा, खुलासा