Hindi

ब्रेकअप्स के बाद ऐसा था सलमान का हाल, खास दोस्त रहे एक्टर का खुलासा

Hindi

सलमान खान के ब्रेकअप्स पर बोले प्रदीप रावत

फिल्म गजनी के विलेन गजनी धर्मात्मा यानी प्रदीप रावत ने एक हालिया बातचीत की दौरान सलमान खान के ब्रेकअप्स पर बात की। उन्होंने खासतौर पर संगीता बिजलानी और सोमी अली का जिक्र किया।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने तोड़ा था सोमी और संगीता का दिल

सिद्धार्थ कनन से हालिया बातचीत में प्रदीप रावत ने बताया कि कैसे सलमान खान ने सोमी अली और संगीता बिजलानी का दिल तोड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान को नहीं पड़ा था ज्यादा फर्क

बकौल प्रदीप राव, "सलमान खान को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। ब्रेक से सोमी अली बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। सलमान अच्छे दिखते थे। उनके पास ऑप्शंस की कमी नहीं थी।"

Image credits: Social Media
Hindi

प्रदीप रावत के दोस्त हुआ करते थे सलमान और सोमी

प्रदीप ने आगे कहा, "वे मेरे दोस्त थे। हम साथ बैठते थे और साथ खाना खाते थे। वे दोनों (सलमान और सोमी) मुझे अपनी-अपनी स्टोरी बताते थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

संगीता बिजलानी भी बुरी तरह प्रभावित हुई थीं

जब प्रदीप से सलमान से ब्रेकअप के बाद संगीता बिजलानी का रिएक्शन पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जाहिरतौर पर संगीता ज्यादा प्रभावित हुई थीं। कौन भला सलमान जैसे इंसान को खोना चाहेगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या सलमान खान दिल तोड़ने वाले शख्स थे?

इसके जवाब में प्रदीप ने कहा, "कई बार चीजें अनजाने में हो जाती हैं और कुछ गलतफहमियां हो जाती हैं। सलमान साफ़ दिन के इंसान हैं और वे किसी को हर्ट नहीं कर सकते।"

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान से क्यों अलग हुए प्रदीप रावत?

प्रदीप कहते हैं, "मैं सालों तक सलमान से नहीं मिला। क्योंकि मुझे लगा कि अगर मैं उनके साथ लंबे समय तक रहा तो शेरा को जगह नहीं मिलेगी। मैं उनका बॉडीगार्ड बन जाऊंगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

धीरे-धीरे सलमान के इनर सर्किल से बाहर निकले रावत

प्रदीप रावत ने आगे कहा, "मैंने सोचा कि अगर मीन कम्फर्ट में रहा तो मैं कुछ भी अचीव नहीं कर पाऊंगा। इसलिए मैंने खुद को सलमान के इनर सर्किल से बाहर कर लिया।"

Image credits: Social Media

ये 8 फ़िल्में ठुकराकर पछताते होंगे संजय दत्त, एक ने तो 2438 करोड़ कमाए!

जानिए किन STARS ने संस्कृत में रखे बच्चों के नाम, लिस्ट में यामी शामिल

क्यों सेकंड हैंड कपड़े पहनता है अक्षय कुमार का 21 साल का बेटा, खुलासा

SRK, आमिर,Salman के साथ दी सुपरहिट मूवी, 2000 CR की ड्रग डील में फंसी