Hindi

ये 8 फ़िल्में ठुकराकर पछताते होंगे संजय दत्त, एक ने तो 2438 करोड़ कमाए!

Hindi

8. KGF Chapter 1

यश स्टारर इस कन्नड़ फिल्म में संजय दत्त को अधीरा का रोल ऑफर हुआ। लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। लेकिन दूसरे पार्ट के लिए उन्होंने हामी भर दी और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

7. बाहुबली (फ्रेंचाइजी)

प्रभास और राणा दग्गुबती स्टारर 'बाहुबली' में संजय दत्त को कटप्पा की भूमिका ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने रोल ठुकराया और सत्यराज को मिल गया। फिल्म के दोनों पार्ट ने मिल 2438 करोड़ कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

6. रेस 2 (2013)

सैफ अली खान स्टारर इस सुपरहिट फिल्म में विलेन के रोल में जॉन अब्राहम नज़र आए थे। लेकिन यह रोल उनसे पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था और वे इसके लिए तैयार नहीं हुए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

5. ब्लफमास्टर (2005)

अभिषेक बच्चन इस फिल्म के लीड हीरो थे। लेकिन बताया जाता है कि उनसे पहले संजय को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्हें कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आया और उन्होंने फिल्म ठुकरा दी।

Image credits: Social Media
Hindi

4. हेरा फेरी (2000)

इस सुपरहिट फिल्म में श्याम का रोल पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था। अगर वे ना ठुकराते अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ सुनील शेट्टी की उनकी तिकड़ी बन रही होती।

Image credits: Social Media
Hindi

3. प्यार किया तो डरना क्या (1998)

सलमान खान स्टारर इस फिल्म में संजय दत्त को काजोल के भाई का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन वे सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहते थे और यह रोल बाद में अरबाज़ खान को मिल गया।

Image credits: Social Media
Hindi

2. प्रेम ग्रंथ (1996)

माधुरी दीक्षित के अपोजिट इस फिल्म में लीड रोल पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था। लेकिन तभी उन्हें जेल हो गई और उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी। बाद में ऋषि कपूर को फिल्म में साइन किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

1. खुदा गवाह (1992)

अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी स्टारर इस फिल्म में संजय दत्त को इंस्पेक्टर राजा मिर्ज़ा का रोल ऑफर हुआ था, जो उन्होंने ठुकरा दिया था। बाद में यह रोल नागार्जुन को मिल गया।

Image credits: Social Media

जानिए किन STARS ने संस्कृत में रखे बच्चों के नाम, लिस्ट में यामी शामिल

क्यों सेकंड हैंड कपड़े पहनता है अक्षय कुमार का 21 साल का बेटा, खुलासा

SRK, आमिर,Salman के साथ दी सुपरहिट मूवी, 2000 CR की ड्रग डील में फंसी

अमिताभ की सबसे डिजास्टर फिल्म: रेखा का 'डबल रोल', 13 स्टार्स ने ठुकराई